अभिषेक नायर के आउट होते ही बदल गई IPL-2010 में मुंबई की किस्मत
नई दिल्ली। IPL में कई ऐसे मौके आए हैं, जबकि खिलाड़ियों ने वो किया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ऐसा ही एक वाकया मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar के साथ हुआ, जबकि गुस्से में उन्होंने अपना बैट ही मैदान पर दे मारा।
Sachin Tendulkar को क्रिकेट जगत का सबसे शांत खिलाड़ी माना जाता है। Sachin मैदान पर अपना गुस्सा कभी जाहिर नहीं करते थे। लेकिन आईपीएल के तीसरे सीजन में IPL-2010 में ऐसा कुछ देखने को मिला कि उनके फैंस हैरान रह गए।
दरअसल, Mumbai Indians और Chennai Super Kings के बीच IPL का हाईप्रोफाइल मैच खेला जा रहा था। सीएसके ने मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोट्र्स एकेडमी में खेले जा रहे फाइनल मैच में 168/5 रन बनाए। जिसमें सुरेश रैना की 37 गेंदों पर 57 रनों की आतिशी पारी भी शामिल थी। जवाब में मुंबई को शुरूआती झटका लगा। जबकि डग बोलिंगर ने शिखर धवन को सस्ते में ही आउट कर दिया।
- US Open में खराब प्रदर्शन से गिरी भारतीय खिलाड़ियों की ATP Ranking
- Thomas and Uber cup 2020 के आयोजन पर साइना नेहवाल नाराज़!
मैदान पर डटे Sachin और अभिषेक नायर
धवन के आउट होने के बाद अभिषेक नायर Sachin का साथ देने के लिए मैदान पर उतरे। धवन को प्रमोटकर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उन्होंने सचिन का अच्छा साथ भी दिया। एक-एक रन जोड़ते हुए दोनों ने 11वें ओवर तक मुंबई का स्कोर 67/1 तक पहुंचा दिया। यहां मैच मुंबई की पकड़ में दिख रहा था।
रैना का ओवर और एक रन आउट
11वें ओवर में गेंदबाजी की कमान कप्तान Dhoni ने सुरेश रैना को सौंपी। सामने अभिषेक नायर थे। नायर ने रैना की गेंद को शार्ट स्क्वायर लेग की तरफ हल्के से धकेला और एक रन लेने की कोशिश की। Sachin ने रन लेने से इनकार किया लेकिन तब तक नायर क्रीज से बाहर भाग चुके थे और Dhoni हरकत में आ चुके थे। धोनी का सीधा थ्रो नायर के वापस क्रीज में पहुंचने से पहले ही विकेटों को बिखेर गया।
जबर्दस्त गुस्से में दिखे Sachin
Sachin जानते थे कि उस समय नायर के विकेट की क्या कीमत थी लेकिन जिस लापरवाही से नायर ने अपना विकेट गंवाया उससे सचिन खासे नाराज हुए। और उन्होंने गुस्से में अपना बैट मैदान पर दे मारा। ऐसे बिरले ही वाकये हुए होंगे, जबकि सचिन मैदान पर इतने गुस्से में दिखाई दिए। Sachin की सोच सही भी थी। नायर के विकेट का नुकसान मुंबई झेल नहीं सका। और अंत में CSK ने 22 रनों से इस मैच में जीत दर्ज की।