नई दिल्ली। आज से शुरु होने जा रही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL 2023 के पहले ही मैच में शायद अफवाहों ने क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया। शाम 7ः30 बजे से चेन्नई और गुजरात के बीच होेने जा रहे मुकाबले से पहले यह खबर आई थी कि, एमएस धोनी टीम से बाहर हो सकते है।
लेकिन, टीम मैनेजमेंट ने इन सब झूठी खबरों पर विराम लगाते हुए साफ कह दिया है कि, धोनी आज के मैच में जरूर खेलेंगे। मैच से पहले यह खबर आ रही थी कि, मैच प्रेक्टिस के दौरान धोनी के बांए घुटने में चोट आई है। जिसके चलते वे आज के मैच से बाहर हो सकते है। धोनी की यह खबर सुनकर उनके प्रशंसक काफि निराश हो गए थे। लेकिन, टीम के सीईओ ने इन सब खबरों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि, धोनी आज के मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है और वे इस मैच में जरूर हिस्सा लेंगे।
IPL 2023 से पहले रोहित शर्मा नदारद, कैप्टन फोटोशूट में भी नहीं आए नजर
मुकेश की जगह आकाश को मौका
चेन्नई के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल मुकेश चौधरी चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। मुकेश को स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा हैं। उनकी जगह अब टीम में अंडर-19 के खिलाड़ी आकाश सिंह को लिया है। मुकेश ने पिछले साल ही IPL में डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने 13 मैचों में 9.32 की इकोनॉमी के साथ में 16 विकेट चटकाए थे। वहीं, दूसरी ओर IPL 2023 में डेब्यू कर रहे आकाश सिंह 2020 में भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे चुकेे है। वे घरेलू क्रिकेट में राजस्थान और नागालैंड की ओर से खेलते है।











































































