अहमदाबाद। IPL 2023 में लीग चरण के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। सभी 10 टीमों ने अपने 14 मैच खेल लिए हैं और चार टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। गुजरात और चेन्नई की टीम शुरुआती दो स्थान पर रही थीं और पहला क्वालिफायर खेलेंगी। वहीं, लखनऊ और मुंबई की टीम तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं। ये दोनों टीमें एलिमिनेटर मैच में आमने-सामने होंगी। गुजरात की टीम लगातार दूसरे सीजन अंक तालिका में शीर्ष पर रही है। साल 2022 में आईपीएल में शामिल होने वाली यह टीम अपने दोनों सीजन में 20 अंक के साथ शीर्ष पर रही है। पिछले सीजन गुजरात की टीम चौंपियन भी बनी थी और इस सीजन भी खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है।
RCB: इन तीन कारणों से डूबी आईपीएल में कोहली की टीम की लुटिया
आईपीएल में दो सीजन खेलने वाली गुजरात की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। गुजरात ने IPL 2023 में अब तक 30 मैच खेले हैं और 22 में जीत हासिल की है। वहीं, आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अब गुजरात के पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई से भिड़ना है। ऐसे में हम आईपीएल में इस टीम के दबदबे की 10 वजहें बता रहे हैं।
IPL Playoff : ये टीमें टॉप-4 में, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
हार्दिक और नेहरा की जोड़ी ने किया धमाल
हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा की जोड़ी गुजरात के लिए बेहद असरदार रही है। हार्दिक पहली बार गुजरात के लिए ही कप्तानी कर रहे हैं और नेहरा भी मुख्य कोच के रूप में पहली बार गुजरात के लिए ही काम कर रहे हैं। दोनों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझा है और साथ मिलकर गुजरात की टीम को दूसरी बार चौंपियन बनाने के लिए तैयार हैं। कप्तान हार्दिक ने अपनी जिम्मेदारी समझी और निरंतरता के साथ अच्छा खेल दिखा रहे हैं। वह मैदान में खिलाड़ियों को उनकी क्षमता के अनुसार जिम्मेदारी देते हैं और खुद आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं, आशीष नेहरा टीम बनाने से लेकर खिलाड़ियों को तैयार करने तक हर काम में सफल रहे हैं।
IPL 2023: Gujrat Titans ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, प्लेऑफ में मुंबई
शुभमन गिल के धमाकों में उड़े विरोधी
शुभमन गिल ने गुजरात के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। गिल ने पिछले सीजन भी टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं और इस सीजन तो वह अलग ही लय में दिखे हैं। उन्होंने लगातार दो पारियों में शतक लगाया है। गुजरात के लिए अब तक दो शतक लगे हैं और दोनों गिल के बल्ले से ही निकले हैं। गिल शुरुआत में संभलकर खेलते हैं और अंत में तेजी से रन बनाने में भी माहिर हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल बेहतरीन अंदाज में खेलते हैं और मैच भी खत्म करते हैं। गुजरात की सफलता में उनकी शानदार फॉर्म और बेहतरीन बल्लेबाजी का बड़ा योगदान है।
IPL 2023: ग्रीन के शतक से जीती Mumbai Indians, हैदराबाद को दी करारी शिकस्त
राशिद और तेवतिया का कमाल
IPL 2023 में गुजरात के लिए गिल बतौर ओपनर निरंतरता के साथ रन बनाते हैं तो निचले क्रम में राहुल तेवतिया और राशिद खान विस्फोट करने में माहिर हैं। राशिद और तेवतिया को हर मैच में बल्लेबाजी भी नहीं मिलती है, लेकिन जब भी जरूरत पड़ी है, इन खिलाड़ियों ने करिश्माई पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। गुजरात के खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखकर वापसी करते हैं और यह टीम कभी भी लगातार मैच नहीं हारती है। अब तक गुजरात की टीम सिर्फ एक बार लगातार दो मैच हारी है। पिछले सीजन पंजाब और मुंबई के खिलाफ गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था।
गेंदबाजी का शानदार संतुलन
गुजरात के मुख्य कोच आशीष नेहरा हैं और उन्होंने गेंदबाजों के इर्द-गिर्द ही टीम तैयार की। मोहम्मद शमी से लेकर हार्दिक पांड्या और अल्जारी जोशेप जैसे खिलाड़ी तेज गेंदबाजी में कमाल कर रहे हैं। जोशुआ लिटिल, यश दयाल, मोहित शर्मा और लोकी फर्ग्यूसन ने भी गुजरात के लिए शानदार गेंदबाजी की है। राशिद खान और साई किशोर ने स्पिन गेंदबाजी में कमाल किया है। इस सीजन नूर अहमद ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इन सभी गेंदबाजों को नेहरा ने रणनीति के तहत खरीदा और उनकी क्षमता के अनुसार ही उन्हें जिम्मेदारी दी गई। इसी वजह से ये टीम गेंदबाजी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
हार्दिक पांड्या की जबर्दस्त लीडरशिप
हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम को मजबूती प्रदान करता है और यही फायदा गुजरात की टीम को मिल रहा है। हार्दिक IPL 2023 में तीसरे नंबर पर आकर गुजरात की पारी संभाल लेते हैं और अंत में तेजी से रन बनाने की क्षमता भी रखते हैं। अच्छी शुरुआत मिलने पर वह बीच के ओवरों में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी में वह शमी के साथ मिलकर पावरप्ले में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बीच के ओवरों में भी हार्दिक अपनी पटकी हुई गेंदों के साथ बेहद प्रभावी हैं। इस वजह से किसी गेंदबाज या बल्लेबाज का प्रदर्शन खराब होने पर हार्दिक उसकी भरपाई कर देते हैं और टीम मैच जीत जाती है।
युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण
गुजरात की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। इस टीम में शुभमन गिल और अभिनव मनोहर जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जिनका खेल लगातार बेहतर हो रहा है। वहीं, ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं, जो अब सिर्फ टी20 फॉर्मेट खेल रहे हैं और अपनी नई पहचान बना रहे हैं। इसके अलावा इस टीम में हार्दिक पांड्या और राशिद खान जैसे खिलाड़ी भी हैं, जिनके पास अनुभव अच्छा खासा है, लेकिन इनकी उम्र भी ज्यादा नहीं है। यही खिलाड़ी टीम की मजबूती की सबसे बड़ी वजह हैं।