IPL 2022: Rajasthan Royals और Gujrat Titans के बीच IPL का पहला मुकाबला आज

0
431
IPL 2022 The first match of IPL between Rajasthan Royals and Gujarat Titans today latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में आज इस सीजन का 24वां मुकाबला Rajasthan Royals (RR) और Gujrat Titans (GT) के बीच में खेला जाएगा। मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें IPL में पहली बार आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेंगी। फिलहाल राजस्थान की टीम टॉप पर है और गुजरात की टीम 5वें स्थान पर है। दोनों टीमों ने अभी तक 4 मैचों में से 3 मैच जीते हैं।

IPL 2022: Mumbai की इस सीजन लगातार 5वीं हार, Punjab Kings ने 12 रनों से हराया

टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम है Rajasthan Royals

इस सीजन में Rajasthan Royals की टीम सबसे ज्यादा संतुलित नजर आ रही हैं। टीम के बल्लेबाजें की बात करें तो, अपर ऑर्डर में टीम के पास जॉस बटलर, यशस्वी जेसवाल, देवदत्त पेडीकल और कप्तान संजू सैमसन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में शिमरन हेटमायर, रियान पराग और रविचंद्रन आश्विन जैसे ऑलरांउडर शामिल है।

गेंदबाजी में टीम के पास ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन और यजुवेंद्र चहल जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं। Rajasthan Royals के पास इस समय ओरेंज और पर्पल कैप होल्डर दोनों ही मौजूद हैं। जॉस बटलर ने 4 मैचों में 218 रन बनाकर ओरेंज कैप पर अपनी पकड़ मजबूत कर रखी हैं। वहीं, यजुवेंद्र चहल ने 4 मैचों में 11 विकेट चटकाकर पर्पल कैप हासिल की हैं।

Junior Hockey World Cup: इंग्लैंड से कांस्य पदक हारी भारतीय टीम, जेर्मनी ने चौथी बार जीता फाइनल

Gujrat Titans के पास है अच्छे फिनिशर

इस सीजन Gujrat Titans की टीम में सबसे अच्छे फिनिशर्स मौजूद हैं। टीम के लगभग सभी बल्लेबाज बहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो, अपर ऑर्डर में टीम के पास मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और डेविड मिलर जैसे अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं।

वहीं, मिडिल ऑडर में अभिनव मनोहर, कप्तान हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे ऑलरांउडर्स और बडे़ फिनिशर शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे और लोकी फर्गूसन जैसे अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here