IPL 2022: Royal Challengers Bangalore ने दिल्ली को हराकर सीजन की चौथी जीत हासिल की

0
248
IPL 2022 Royal Challengers Bangalore beat Delhi to register fourth win of the season latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Royal Challengers Bangalore (RCB) ने Delhi Capitals (DC) को 16 रन से हरा दिया है। बेंगलरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में दिल्ली अपने 7 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकीं। Royal Challengers Bangalore की यह 6 मैचो में इस सीजन की चौथी जीत है। वही, Delhi Capitals की यह 5 मैचो में तीसरी हार है।

IPL 2022: सीजन में Mumbai Indians रिकॉर्ड 6 बार हारी, लखनऊ ने 18 रनों से हराया

मैक्सवेल और कार्तिक की शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Royal Challengers Bangalore के बल्लेबाज अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में नाकाम नजर आए। ओपनर अनुज रावत 0 और कप्तान फाफ डू प्लेसिस 8 दोनों के विकेट मात्र 13 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर पारी को संभालना चाहा।

लेकिन, विराट 12 ने अपना विकेट जल्दबाजी में गवां दिया। वे ललित यादव के हाथों रन आउट हो गए थे। इसके बाद मैक्सवेल ने जिम्मेदारी के साथ में खेलते हुए अपनी टीम को मुसीबत से बचाया। उन्होंने 34 गेंदों पर 54 रनों की शानादार अर्धशतकीय पारी खेली। मैक्सवेल के आउट होने के बाद आधी टीम मात्र 92 रन पर पवैलियन जा चुकी थी।

इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी को Joe Root ने कहा अलविदा

लेकिन, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक और शहबाज अहमद ने 52 गेंदों में 97 रनों की तूफानी साझेदारी कर टीम को 189 के बडे़ स्कोर तक पहुँचा दिया। दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों पर 66 रनों की आतिशी पारी खेली।

उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड भी दिया गया था। वहीं, शहबाज ने 21 गेंदों पर 32 रन बनाकर दिनेश कार्तिक का बखूबी साथ निभाया था। Delhi Capitals की ओर से शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट चटकाए थे।

IPL 2022: Sunrisers Hyderabad की सीजन में लगातार तीसरी जीत, कोलकता को 7 विकेट से हराया

शानदार शुरुआत के बादजूद मिली हार

190 रनों के बडे़ लक्ष्य का पीछा करने उतरी Delhi Capitals की टीम को ओपनरर्स ने शानदार शुरुआत दी थी। डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की थी। डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली। जब तक क्रीज़ पर वॉर्नर टीके हुए थे। तब-तक ऐसा लग था, जैसे दिल्ली की टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी।

लेकिन जब वॉर्नर ने अपना विकेट खोया उसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरने लग गए। वॉर्नर के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान रिषभ पंत अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने 17 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन, वे भी अपनी टीम को जीत तक नही ले जा सके और सिराज की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे।

IPL 2022: Gujrat Titans से मिली हार में Rajasthan ने की यह गलतियां

रिषभ के आउट होने के बाद बचे बल्लेबाज टीम को 173 रन तक ही ले जा सके। Royal Challengers Bangalore की ओर से जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट तथा वनिंदु हसरंगा ने 1 विकेट अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here