नई दिल्ली। IPL 2022 में इस बार कई नए नियमों से खिलाड़ियों को दो-चार होना पड़ेगा। इसमें खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा मार बायो बबल की पड़ने वाली है। नए नियमों के अनुसार अगर किसी भी टीम ने बायो-बबल तोड़ा तो टीम को करोड़ों का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।
IPL 2022 Update: पहला मैच मिस कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव
IPL 2022 टीम का कोई खिलाड़ी अगर पहली बार बायो-बबल का उल्लंघन करता है तो उसे 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन होना पड़ेगा। इस दौरान अगर उल्लंघन करने वाले खिलाड़ी की टीम का कोई मुकाबला होता है तो 100 फीसदी मैच फीस भी कटेगा।दूसरी बार बायो-बबल तोड़ने पर उस खिलाड़ी को क्वारंटाइन तो होना ही पड़ेगा। साथ ही खिलाड़ी पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगेगा। वहीं, तीसरी बार बायो-बबल तोड़ने पर खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। साथ ही फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऑप्शन भी नहीं मिलेगा।
वीजा नहीं मिला, बहरीन नहीं जा सके Indian Football Team के 7 खिलाड़ी
अगर कोई भी टीम BCCI को बिना बताए किसी खिलाड़ी को बायो-बबल में प्रवेश करने देती है तो पहली बार नियम के उल्लंघन पर 1 करोड़ रुपए जुर्माना देना होगा।दूसरी बार प्वाइंट टेबल में एक अंक कटेंगे। वहीं, तीसरी बार नियम तोड़ने पर दो अंकों की कटौती की जाएगी।
अब एक पारी में 2, यानी मैच में 4 DRS मिलेंगे
IPL 2022 के हर मैच की पारी में टीमों को एक की बजाय दो DRS मिलेंगे, यानी मैच में टीम 4 DRS ले पाएगी। साथ ही बोर्ड ने हाल ही में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की ओर से बदले गए कैच के नियम को भी टूर्नामेंट में लागू करने का फैसला किया है। MCC के नए नियम के अनुसार, अगर कोई भी बल्लेबाज कैच आउट होता है, तो स्ट्राइक बदली हुई नहीं मानी जाएगी और नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर आएगा। अगर कैच ओवर की आखिरी गेंद पर होता है, तो स्ट्राइक बदली जाएगी।
नंबर-1 एश्ले बार्टी ने चौंकाया, 25 साल की उम्र में Tennis को कहा अलविदा
IPL के फॉर्मेट में बदलाव , 2 ग्रुप्स में बंटी टीमें
सबसे ज्यादा बार IPL खिताब जीतने और फाइनल में पहुंचने के आधार पर टीमों की सीडिंग तय हुई है। इस आधार पर मुंबई को टॉप सीडिंग मिली और CSK को दूसरी सीडिंग दी गई है। KKR तीसरे और सनराइजर्स चौथे स्थान पर आई है। इसी तरह बाकी टीमों की सीडिंग तय हुई है।
Women’s World Cup 2022: बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया तीसरे पायदान पर, बांग्लादेश को दी करारी हार
1, 3,5 और 7 नंबर की सीडिंग वाली टीम ग्रुप A में है। इसी तरह 2, 4, 6 और 8 नंबर की सीडिंग वाली टीम ग्रुप B में है। लखनऊ और गुजरात नई टीमें हैं। लखनऊ को ग्रुप ए में और गुजरात को ग्रुप बी में रखा गया है। एक ग्रुप में शामिल हर टीम आपस में दो-दो मैच खेलेगी। वहीं, हर टीम दूसरे ग्रुप में समान पॉजिशन पर मौजूद टीम के साथ दो मैच खेलेगी। इसे ऐसे समझिए। KKR अपने ग्रुप की सभी टीमों यानी मुंबई, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। KKR सीडिंग के आधार पर ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर है। वहीं, हैदराबाद सीडिंग के आधार पर ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर है। तो केकेआर और हैदराबाद की टीम के बीच भी दो मैच होंगे।