नई दिल्ली। IPL 2022 के 8वें मुकाबले में कोलकता नाइट राईडर्स ने पंजाब सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट मेें अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली हैं। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट पर मात्र 137 रन बनाए थे। जवाब में कोलकता की टीम ने लक्ष्य को आसानी से 15 ओेवर में ही प्राप्त कर लिया था।
Umesh Yadav के आगे पंजाब की बल्लेबाजी फ्लॉप
टॉस जीतकर कोलकता ने पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। लेकिन पारी की शुुरुआत में ही पंजाब ने अपना पहले विकेट कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में गवां दिया। मंयक को Umesh Yadav ने अपने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया। कप्तान के आउट हो जाने के बाद बचे बल्लेबाज कुछ अच्छा नही सकें। श्रीलंकाई बल्लेबाज भानूका राजपक्षे ने 9 गेंदों पर 31 रनों की सर्वाधिक और तूफानी पारी खेली।
लेकिन, वो भी अपनी टीम को एक लक्ष्य तक पहुचाने में नाकाम रहे। देखते ही देखते टीम के 6 विकेट मात्र 92 रनों पर गिर गए थे। लेकिन 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रबाडा 25 ने टीम की पारी को संभाला और 137 रनों तक पहुँचाया। कोलकता की ओर से Umesh Yadav ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
IPL 2022: टूर्नामेंट में बैंगलुरु ने दर्ज की पहली जीत, नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराया
रसेल ने हासिल की अपनी पुरानी फॉर्म
137 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकता की टीम की शुरुआत भी अच्छी नही रही। टीम ने अपने 4 विकेट मात्र 51 रनों पर ही खो दिये थे। लेकिन, फिर बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी खेलकर इस लक्ष्य को 15 ओवर में ही हासिल कर लिया। रसेल ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 8 छक्के लगाए। पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने 4 ओवर 13 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं, रबाडा और स्मिथ ने 1-1 विकेट लिए।