IPL 2021: एक अप्रैल को RCB से जुड़ेंगे Virat Kohli

0
901
Advertisement

IPL 2021:  विराट कोहली को रहना होगा क्वारैंटीन

नई दिल्ली। IPL 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होगा। IPL के 14वें सीजन को लेकर सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी को लेकर विराट कोहली ( Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्रेनिंग कैंप शुरू होने के दो दिन बाद अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। विराट कोहली 1 अप्रैल को टीम के साथ चेन्नई में जुड़ेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के शुरुआती मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।

Tokyo Olympics: भारतीय शूटिंग टीम का चयन इस सप्ताह

टूर्नामेंट का पहला मैच MI और RCB के बीच होगा 

IPL 2021 ]का पहला मैच (उद्घाटन मैच) भी 9 अप्रैल को चेन्नई में ही खेला जाएगा। यह मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। टीम से जुड़ने के लिए विराट कोहली को एक सप्ताह के आवश्यक क्वारैंटीन से गुजरना पड़ेगा। IPL के बायो-बबल नियम और गाइडलाइन के लिए यह आवश्यक है। सोमवार को कोहली पुणे में बायो-बबल से बाहर निकल गए। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज के बाद कप्तान विराट कोहली मुंबई स्थित अपने घर चले गए थे।

दोस्ताना Football मैच में भारत की शर्मनाक पराजय

जनवरी के अंत से बायो-सिक्योर बबल में थे कोहली 

गौरतलब है कि विराट कोहली जनवरी के अंत से बायो-सिक्योर बबल में थे। उन्होंने  इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच, पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। अब वह IPL 2021 फ्रैंचाइजी सिस्टम का हिस्सा होंगे। वह भी भारत का इंटरनेशनल कार्यक्रम समाप्त होने के दो दिन के अंदर ही।

Road Safety World Series: एक और खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

भारतीय क्रिकेट का बिजी शेड्यूल 

IPL 2021 के बाद भी भारतीय क्रिकेट का शेड्यूल बहुत व्यस्त है। भारतीय टीम फिर एक बायो बबल में जाएगी। क्योंकि उसे जून में इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने जाना है। इसके बाद उसे इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्वदेश लौटेगी। क्योंकि यह टूर्नामेंट घरेलू सरजमीं पर खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here