IPL 2021: दूसरे चरण में स्टेडियम में मैच देखने वाले दर्शकों को होगा फायदा!!

0
870
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का दूसरा चरण UAE में शुरू होने में अब बस एक महीने का समय बचा है। इस टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। भारत की इस चर्चित टी-20 लीग का दूसरा चरण 19 सितंबर से दोबारा से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इससे पहले मई में इसका पहला चरण हुआ था, जिसे कोरोना महामारी की वजह से स्थगित करना पड़ा था। भारत में हुए पहले चरण के आयोजन में कई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। यही वजह है कि इस बार BCCI किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाह रही है और सुरक्षा नियमों में बड़ा बदलाव करने वाली है।

Olympic: जिस जेवेलिन ने दिलाया भारत को गोल्ड, जानिए उसके बारे में

बबल इंटीग्रिटी ऑफिसर जरूरी कॉन्टेक्ट करेंगे ट्रेसिंग 

BCCI के सूत्रों के मुताबिक UAE में होने वाले IPL 2021 के दूसरे चरण के आयोजन में ट्रेसिंग बैंड का उपयोग नहीं होगा। इसकी जगह बबल इंटीग्रिटी ऑफिसर जरूरी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करेंगे। अधिकारी के अनुसार, ब्लूटूथ से चलने वाले ट्रेसिंग बैंड कभी-कभी सही से अपडेट नहीं दे पाते हैं और खिलाड़ियों की लोकेशन की जानकारी निकालने में भी परेशानी होती है। यही वजह है कि इस बार यह फैसला किया गया है कि सभी फ्रैंचाइजियों के साथ बबल इंटीग्रिटी ऑफिसर होंगे जो खिलाड़ियों की गतिविधियों और आवाजाही पर को देखेंगे और सारे अपडेट रखेंगे। हर टीम के साथ चार ऐसे अधिकारी होंगे जो असुविधा से बचने के लिए शिफ्टों में काम करेंगे।

Olympic में बेटियों का कमाल, पहली बार हैट्रिक लगाकर मचाया धमाल

दर्शकों को गेंद घऱ ले जाने का मिलेगा का मौका 

BCCI कोरोना वायरस को लेकर कोई चांस लेने के मूड में नहीं है, इसलिए फैसला किया गया है कि यदि गेंद स्टैंड में जाती है तो उसे बदल दिया जाएगा। यह फैसला खिलाड़ी और अंपायर के लिए बेशक समय बर्बादी हो, लेकिन इससे स्टेडियम में मैच देख रहे फैन्स को जरूर फायदा होगा, क्योंकि उन्हें गेंद वापस घर लेने का मौका मिलेगा। इससे पहले IPL 2020 की गेंद जो स्टेडियम से बाहर जाती थी या स्टैंड में उतरती थी, तब अंपायर गेंद को साफ करते थे और उसी गेंद से खेल जारी रखते थे।

Tokyo Olympics: चानू ने चांदी से किया आगाज तो नीरज ने गोल्ड से दिया अंजाम

करना होगा नियमों का पालन

BCCI ने इस बार के IPL 2021 को सुचारू रूप से चलाने के लिए 46 पन्नों की स्वास्थ्य एडवाइजरी भी जारी की। इसे IPL से जुड़े हर व्यक्ति को कड़ाई से पालन करना होगा। इसमें यह भी लिखा है कि बायो बबल में जाने से पहले सभी फ्रैंचाइजियों को छह दिन के लिए क्वारैंटीन होना पड़ेगा। बोर्ड ने फैसला किया है कि लीग के दौरान कुल 14 बायो बबल बनाए जाएंगे जिसमें आठ का इस्तेमाल फ्रैंचाइजियों द्वारा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here