नई दिल्ली RR vs SRH: । IPL 2021 सीजन के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 220 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 165 रन ही बना सकी।
यह राजस्थान की हैदराबाद पर सबसे बड़ी जीत है। ऐसा इसलिए क्योंकि RR ने इससे पहले कभी भी SRH को पहले बैटिंग करते हुए नहीं हराया है। राजस्थान ने हैदराबाद को पिछले 4 मैच में तीसरी बार हराया। वहीं, कप्तान बदलने के बाद भी हैदराबाद के रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं आया। SRH की यह इस सीजन में 7 मैच में छठी हार है। टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है।
An all-round effort. Two big points. 😁💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #RRvSRH | #IPL2021 pic.twitter.com/sbfesYzJnQ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 2, 2021
FIH Pro League: फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा सत्र शुरू करेगी टीम इंडिया
क्रिस मॉरिस ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले अब्दुल समद को अनुज रावत के हाथों कैच कराया। वे 8 बॉल पर 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मॉरिस ने केदार जाधव को क्लीन बोल्ड किया। जाधव ने 19 बॉल पर 19 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद नबी 5 बॉल पर 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने अनुज रावत के हाथों कैच कराया। यह मुस्तफिजुर का दूसरा विकेट रहा। इससे पहले उन्होंने मनीष पांडे को भी आउट किया था।
Yes, he Kane! 👊#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 | #RRvSRH pic.twitter.com/HnSG8In3tb
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 2, 2021
SRH के कप्तान केन विलियम्सन 21 बॉल पर 20 रन बनाकर आउट हुए। सीजन का पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने उन्हें क्रिस मॉरिस के हाथों कैच कराया। वहीं, ऑलराउंडर विजय शंकर का खराब फॉर्म जारी है। वे 8 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हुए। शंकर को मॉरिस ने डेविड मिलर के हाथों कैच कराया। उन्होंने अब तक 7 मैच में सिर्फ 58 रन ही बनाए हैं। शंकर की गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। उन्होंने अब तक सिर्फ 3 विकेट ही लिए हैं।
You can get in on the action too. 💪
Play #RoyalsHousie during #RRvSRH to win a GoPro & Royals merch!#HallaBol
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 2, 2021
डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने आए मनीष 20 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हुए। छठे ओवर के बाद स्ट्रैटेजिक टाइम आउट यानी 2 मिनट का ब्रेक लिया गया। इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान 7वां ओवर डालने आए और पहली ही बॉल पर मनीष को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो 21 बॉल पर 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राहुल तेवतिया ने अनुज रावत के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो और मनीष के बीच 57 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।
DC vs PBKS: दिल्ली के सामने होगी पंजाब के स्पिनर्स की चुनौती
राजस्थान का स्कोर 220 रन, बटलर ने मचाया तूफान
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 220 रन बनाए। 220 रन RR का हैदराबाद के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2019 में राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट पर 198 रन बनाए थे। ओवरऑल राजस्थान का हाईएस्ट टोटल 226 रन का है। यह उन्होंने 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था। जोस बटलर ने 64 बॉल पर 124 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
The Jos Buttler show comes to an end. 😍
Time to defend this, boys. 💪🏻#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 | #RRvSRH pic.twitter.com/GCppj8f8j5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 2, 2021
राजस्थान की टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 13 गेंदों में 12 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर lbw आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए जोस बटलर और संजू सैमसन के बीच 100 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई। जोस बटलर ने सीजन का पहला अर्धशतक 39 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से पूरा किया।
TOO GOOD!
A maiden T20 ton for Jos the Boss. 11 boundaries and 8 sixes. Sit back and enjoy this delightful batting from @josbuttler. 😍 #VIVOIPL #RRvSRH
🔗https://t.co/gTeCSXpMAH pic.twitter.com/1ulY19W9Cg
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2021
MI ने इसी ग्राउंड पर 219 रन चेज किया
मुंबई इंडियंस ने शनिवार को इसी ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 219 रन का टारगेट चेज किया था। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 218 रन बनाए थे। अंबाती रायडू ने 27 बॉल पर 72 रन की आक्रमक पारी खेली थी। इसके जवाब में MI ने आखिरी बॉल पर मैच जीता। कीरोन पोलार्ड ने 34 बॉल पर 87 रन की नॉटआउट पारी खेली थी।
RR vs SRH आमने सामने
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आइपीएल के इतिहास में 13 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से सात मुकाबले हैदराबाद की टीम ने जीते हैं, जबकि 6 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। पिछले चार मैचों में दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। हालांकि, इस सीजन में राजस्थान को दो मैचों में जीत मिली है, जबकि हैदराबाद की टीम ने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, क्रिस मौरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार।