IPL 2021: जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन से RCB हुई चित, पॉइंट टेबल में टॉप पर CSK

0
558
Advertisement

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 69 रनों से हराया

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुए इस सीजन के तीसरे डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई ने 69 रनों से शानदार जीत हासिल की है। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी। चेन्नई की टीम अब इसी जीत के साथ पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर आ गई है। वहीं इस हार के साथ बेंगलुरु की टीम अब पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है।

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स में बेन स्टोक्स की जगह टीम में आ सकता है ये खिलाडी

मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की ओर से शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम की ओपनिंग जोडी ऋतुराज (33) और डुप्लेसिस (50) ने अपनी टीम के लिए 74 रनों की साझेदारी की। ऋतुराज को यजुवेंद्र चहल ने जेमीसन के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़वाया।

वहीं डुप्लेसिस भी बड़ी हिट लगाने के चक्कर में हर्षल पटेल की गेंद में क्रिस्टियन को बाउंड्री लाइन पर कैच दे बैठे। इसके बाद अच्छी लय में दिख रहे सुरेश रैना (24) और अंबाती रायडू (14) भी ज्यादा देर नहीं टिक नहीं पाए और दोनों ही बड़ी हिट लगाने के चक्कर में हर्षल पटेल की गेंद पर कैच आउट हो गए।

IPL 2021: बिना किसी बदलाव के आमने-सामने होंगी ये दो बड़ी टीमें

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए CSK के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी दिखाते हुए अपनी टीम को 191 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा ने इनिंग के आखिरी ओवर में पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल की गेंदों में 37 रन ठोके। जहां CSK की टीम 19 ओवर में 154 रन पर थी, वहीं आखिरी ओवर के बाद टीम 191 रनो के बड़े स्कोर तक आ गई थी।

IPL 2021: सीजन की दूसरी जीत के साथ छठे स्थान पर पहुंची राजस्थान (RR)

CSK के गेंदबाज पड़े भारी

इस मैच में CSK के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का जलवा भी देखने को मिला। टाॅस हारकर लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम 9 विकेट पर मात्र 122 रन ही बना पाई। टीम की बल्लेबाजी में वो दमखम नहीं दिखा जो पिछले मैचों में दिखा था।

Sachin Tendulkar का बड़ा फैसला, अब करेंगे यह काम

RCB की ओपनिंग जोड़ी देवदत्त पेडीकल (34) और विराट कोहली 8 शुरुआत में अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन विराट के जल्दी विकेट ने मैच में टनिंग पाॅइंट ला दिया। विराट को सेम करन ने धोनी के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद पेडीकल भी शार्दुल ठाकुर की गेेद पर सुरेश रैना को कैच दे बैठे।

इसके बाद गेंदबाजी करने आए रविंद्र जडेजा ने मैच को पूरी तरह से चैन्नई के हाथों में ला दिया। जडेजा ने अपने 4 ओवर  में  13 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्हें अपना पहला विकेट वाॅशिंगटन सुंदर के रूप में मिला। इसके बाद उन्होंने RCB के दोनों बड़े बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और ए बी डीविलियर्स को अपनी शानदार गेंदबाजी से बोल्ड कर दिया।

Tokyo Olympics: कोरोना से बचने के लिए विनेश ऐसे करती है तैयारी

उन्होंने इस मैच में डेनियल क्रिस्टियन को रन आउट भी किया था। जडेजा ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी। इस सीजन में चेन्नई की ओर से अपना पहला मैच खेल रहेे इमरान ताहिर ने भी अपने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here