शारजाह। IPL 2021: अपने पहले खिताब की कवायद में लगी रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के एलिमिनेटर में जब पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना करेगी तो विराट कोहली के रणनीतिक कौशल और इयोन मोर्गन के धैर्य की भी कड़ी परीक्षा होगी।
We’re less than 2️⃣4️⃣ hours away from this epic encounter 😍
✋ if you cannot keep calm!!!@Eoin16 @imVkohli #RCBvKKR #KKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL2021 pic.twitter.com/0g1eVrxVTt
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 10, 2021
इस सत्र के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके कोहली की अगुआई में RCB 2016 में फाइनल में पहुंची थी। इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम 2015 और 2020 में भी प्लेआफ में पहुंची थी और अब कोहली खिताब के साथ कप्तानी से शानदार विदाई लेना चाहेंगे। मोर्गन के सामने केकेआर की खोयी प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने की चुनौती है। टीम ने 2012 से 2014 के बीच तीन साल के अंदर गौतम गंभीर की अगुआई में दो बार खिताब जीता था।
RCB v KKR | Eliminator | 12th Man TV Build Up
After finishing the league stages on a high, our focus will be on the all-important knockout game tomorrow in Sharjah. Here’s everything you need to know about #RCBvKKR. #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #PlayOffs pic.twitter.com/awFvfHmy63
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 10, 2021
KKR का पलड़ा भारी
कागजों पर यह दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला है जो समान रूप से मजबूत हैं, लेकिन आंकड़ों के लिहाज से KKR का पलड़ा थोड़ा भारी है। उसने दोनों टीमों के बीच खेले गए 28 मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है। RCB की टीम हालांकि अपने अंतिम लीग मैच में Delhi Capitals के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्के से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी है। वह 14 मैचों में 18 जीत से अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रही।
IPL 2021: रिकार्ड 9वीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स
KKR ने दूसरी तरफ पहले चरण के लचर प्रदर्शन के बाद यूएई चरण में सात में से पांच मैच जीते और 14 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया। मोर्गन की टीम ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ 86 रन की बड़ी जीत से प्लेआफ में जगह पक्की की और वह आगे भी अपनी इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। लेकिन, मैदान पर पिछले रिकार्ड अधिक मायने नहीं रखेंगे और मैच में महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम जीत दर्ज करेगी। यह बात कोहली और मोर्गन दोनों अच्छी तरह से जानते हैं। दोनों कप्तानों के पास अच्छे कुशल खिलाड़ी हैं।
IPL 2021: पहले क्वालिफायर में चेन्नई ने दिल्ली को दी 4 विकेट से मात, फाइनल में पहुंची
IPL 2021 में बराबरी का मुकाबला
RCB और KKR के बीच इस सीजन में बराबरी का मुकाबला रहा है। 18 अप्रैल को हुए मैच में RCB ने 38 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, 20 सितंबर को हुए मुकाबले में KKR ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के पास मैच विनर्स की भरमार है। KKR के पास वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी के रूप में टॉप ऑर्डर में युवा अटैकिंग बैट्समैन हैं। वहीं, RCB के पास कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में धाकड़ तिकड़ी मौजूद है। पिछले मैच में केएस भरत ने भी मैच विनिंग इनिंग खेली थी।