IPL 2021: ऐसी हो सकती है CSK के खिलाफ राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

0
546
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 के तहत आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और चैन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीमें आमने सामने होगी। राजस्थान की टीम लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। अभी तक राजस्थान की टीम दो मैचों में एक में जीत दर्ज करके अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। राजस्थान ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मात दी थी। वहीं पहले मैच में उसे पंजाब किंग्स (PBKS) से हार झेलनी पड़ी थी।

IPL 2021: जानिए, कैसी हो सकती है CSK की प्लेइंग इलेवन

करीबी मामले में जीता था राजस्थान 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ राजस्थान का शीर्षक्रम पूरी तरह डगमगा गया था। लेकिन चोटिल बेन स्टोक्स की जगह टीम में शामिल हुए डेविड मिलर और क्रिस मौरिस पारी को संभाला, और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राजस्थान की टीम एक समय 42 रन पर पांच विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद पारी को मिलर ने संभाला।

IPL 2021: CSK और RR के बीच आज महामुकाबला

मिलर ने ठोके थे 43 गेंदों में 62 रन

इस मैच में मिलर ने 43 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन ठोके। उनके आउट होने के बाद राजस्थान की टीम को जीत के लिए 25 गेंदों पर 44 रन बनाने की जरूरत थी। इसके बाद आइपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मौरिस ने 18 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन ठोककर टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी।

Asian Wrestling Championship: फाइनल में ओलंपिक चैंपियन से हारे दीपक पूनिया

प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं जयसवाल 

चैन्न्ई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बदलाव कर रकती है। वह प्लेइंग इलेवन में मनन वोहरा की जगह यशस्वी जयसवाल को अवसर दे सकती है। शेष टीम में परिवर्तन की संभावना कम है। गेदबाजी में चेतन सकारिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुस्तफिजुर और  जयदेव उनादकट ने भी पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की। इसके अलावा टीम के पास शिवम दुबे, रियान पराग और राहुल तेवतिया जैसे विकल्प भी मौजूद हैं। जो टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

यह हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग इलेवन 

जोस बटलर, मनन वोहरा/यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here