IPL 2021 Points Table: दिल्ली का धमाल, CSK से छीनी टॉप सीट

0
734
IPL 2021 Points Table DC take top spot CSK now on second RR jump to fifth position
Advertisement

 2021IPL 2021 Points Table: राजस्थान रॉयल्स जीत के बाद पांचवें स्थान पर

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के तहत रविवार को दो मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों के नतीजों के बाद IPL 2021 Points Table में जबरदस्त उलटफेर हो गया है। रविवार को खेले गए दो मुकाबलों में से पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी। वहीं दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को सात विकेट से रौंदकर कमाल कर दिया। इन दो मैचों के बाद प्वॉइंट टेबल में एक बड़ा परिवर्तन हो गया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठवें मैच में छठी जीत दर्जकर 12 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। जबकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम दूसरे पायदान पर खिसक गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स जीत के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

IPL2021: विराट कोहली आज बनाएंगे ये नया रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत 

पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन बनाए। जोस बटलर ने शानदार 124 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 48 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस मैच में डेविड वॉर्नर को खेलने का अवसर नहीं मिला। इस मैच से पहले ही वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी गई थी। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन पर ही सिमट गई और राजस्थान रॉयल्स ने 55 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

IPL 2021 पर कोरोना का साया, KKR vs RCB मैच रद्द!!

मयंक अग्रवाल ने खेली कप्तानी पारी

दूसरे मैच में पंजाब किंग्स भी अपने रेगुलर कप्तान के बिना खेलने उतरी। केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल ने कप्तानी दी गई। जिसमें मयंक ने 58 गेंद पर 99 रनों की शानदार पारी भी खेली। दूसरे छोर से हालांकि उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला और पूरी टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 166 रन ही बना सकी। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.4 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर टारगेट अचीव कर लिया। शिखर धवन ने नॉटआउट 69 रनों की पारी खेली। दिल्ली के इस कमाल ने धमाल मचाया और टीम पहले नंबर पर पहुंच गई।

Madrid Open: मुचोवा ने नाओमी ओसाका को दी शिकस्त

अभी भी SRH अंतिम पायदान पर  

इनके अलावा IPL 2021 Points Table में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीसरे स्थान पर, मुंबई इंडियंस चौथे, राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स छठे स्थान, कोलकाता नाइटराइडर्स सातवें तो सनराइजर्स हैदराबाद अंतिम पायदान यानी आठवें नंबर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here