IPL 2021: Rajasthan Royals, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने की शिकायत
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 का 14वां सीजन शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गया है। क्योंकि आयोजन स्थलों को लेकर 3 फ्रैंचाइजियों ने नाराजगी जताई है। सूचना यहां तक कि इन फ्रैंचाइजियों ने लिखित में शिकायत भी की है।
Indian Women League 2021: इस बार ओडिशा में होगा आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोरोना काल में BCCI ने IPL 2021 लीग मुकाबलों के लिए पहले मुंबई-पुणे का चुनाव किया था जबकि प्लेऑफ के लिए अहमदाबाद का चयन तय था। लेकिन अब दो की बजाय मुकाबले 5-6 शहरों में आयोजित कराए जाने की चर्चा है। अब इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। ख़बरों के अनुसार Rajasthan Royals, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2021 मुकाबलों के लिए चुने गए 6 शहरों पर कड़ा एतराज जताया है। BCCI के सीईओ हेमंग अमीन से इस बारे में तीनों फ्रैंचाइजियों ने लिखित शिकायत की है।
अब जयपुर में Badminton League में दम दिखाएंगे शटलर्स
IPL 2021: यह है पूरा मामला
महाराष्ट्र सहित देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से BCCI ने अपनी दूसरी योजना पर काम करना शुरू कर दिया। जिसमें उसने चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली और बंगलूरू का नाम फाइनल कर लिया है। कोरोना की ताजा स्थिति के अनुसार बाद में मुंबई को IPL 2021 के छठे आयोजन स्थल के रूप में चुना जा सकता है। यही बात अन्य तीन फ्रैंचाइजी को अच्छी नहीं लग रही है।
State Level Grappling Competition : 48 गोल्ड मेडल्स पर लगाया दांव
इन फ्रैंचाइजियों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ
सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में से किसी एक से जुड़े अधिकारी का कहना है कि, ‘इस व्यवस्था से ये तीन फ्रैंचाइजी बुरी तरह प्रभावित होगी। IPL 2021 के प्लेऑफ तक वही टीम पहुंच पाती है, जो अपने घरेलू मैदान में अच्छा प्रदर्शन करती है। अनुकूल परिस्थितियों और अभ्यस्त पिच पर 5-6 मुकाबले जीतना आसान होता है। ऐसे में RCB, CSK, कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
ISSF Shotgun World Cup में भारतीय कोच कोरोना संक्रमित
हैदराबाद को शामिल करने की अपील
इस बीच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी IPL 2021 की मेजबानी के लिए अपना दावा ठोका है। संघ के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि उनका शहर पूरी सतर्कता के साथ आयोजन के लिए तैयार है। अजहर ने ट्वीट किया, ‘मैं केटी रामाराव की अपील का पुरजोर समर्थन करता हूं। हैदराबाद पूरी तरह BCCI के नियमों और दिशा-निर्देशों के मुताबिक बायो-सिक्योर बबल में IPL का आयोजन कराने में सक्षम है।
IPL 2021 के मुकाबलों के दौरान सरकार हर संभव मदद करेगी
दरअसल, तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने BCCI और IPL के अधिकारियों से हैदराबाद को IPL 2021 आयोजन स्थल के रूप में शामिल करने की अपील की थी। राव ने भी ट्वीट किया था, ‘हमारे नियमों की वजह से ही कोरोना के मामले हैदराबाद में देश के अन्य मेट्रो शहरों के मुकाबले बेहद कम है। हम विश्वास दिलाते हैं कि IPL के मुकाबलों के दौरान सरकार हर संभव मदद करेगी।
Rajasthan: 153 खिलाड़ियों को मिलेगी आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी
BCCI और फैंचाइजियों का अपना-अपना तर्क
BCCI ने इन टीमों को समझाने की कोशिश की कि कोरोना महामारी की स्थिति में मुकाबले सभी आठ फ्रैंचाइजी के शहरों में करवाना असंभव है। बोर्ड की ओर ये यूएई में हुए बीते सीजन का भी उदाहरण दिया गया। कहा गया कि पिछली बार भी तो मुकाबले घर से दूर ही हुए थे, लेकिन इन फ्रेंचाइजी ने तर्क दिया है कि यूएई के मैदान हर टीम के लिए नए थे। सभी टीमों ने कुछ-एक मुकाबले ही अपने होम ग्राउंड पर खेले।