Rishabh Pant से मिलने वालों का तांता, परिजनों ने जताई नाराजगी

0
527
Inflow of visitors to meet Rishabh Pant, relatives expressed displeasure
Advertisement

देहरादून। Rishabh Pant: कार दुर्घटना के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इलाज जारी है और उनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। इसी बीच खबर यह भी है कि उन्हें आईसीयू से निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। हालांकि इन सबके बीच पंत के परिवार ने उनसे मिलने आ रहे आगंतुकों की भारी भीड़ को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस भीड़ के कारण ऋषभ आराम नहीं कर पा रहे हैं, जो उनकी सेहत में जल्द सुधार पर असर डाल सकता है।

Rishabh Pant इलाज के लिए दिल्ली या मुंबई जाएंगे, BCCI उठाएगा जिम्मेदारी

दरअसल, शुक्रवार को इस हादसे की खबर सामने आने के बाद से ही विधायकों, मंत्रियों, अधिकारियों और यहां तक ​​कि अभिनेताओं सहित आगंतुकों की बड़ी भीड़ Rishabh Pant से मिलने अस्पताल पहुंच रही है। अस्पताला सूत्रों का भी कहना है कि पंत जिस भीषण हादसे से गुजरे हैं, उसके बाद उन्हें आराम की सख्त जरूरत है। इसके अलावा उन्हें मानसिक रूप से भी इस स्थिति से लड़ना है। उनकी चोट के कारण वे अभी दर्द की स्थिति में हैं। लगातार लोगों का मिलना और उनसे बात करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा है और इससे उनकी रिकवरी में समय लग सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि जो लोग उनसे मिलना और उनकी कुलक्षेम लेना चाहते हैं, वो अभी समय का इंतजार करें और पहले पंत को आराम करने दें।

Rishabh Pant: बड़ी अपडेट, पंत की बायीं आंख के ऊपर चोट, घुटने का लिगामेंट फटा, फ्रेक्चर नहीं

हाईप्रोफाइल मामले के कारण लोगों की भीड़

Rishabh Pant का स्टारडम इस समय उनकी सेहत को परेशानी में डाल रहा है। उनके परिजनों का कहना है, ’वैसे तो अस्पताल में मरीजों से मिलने का समय तय है। इस दौरान आने वाले आगंतुकों की संख्या भी निर्धारित है लेकिन ऋषभ के मामले में ऐसा नहीं हो पा रहा है। एक क्रिकेट स्टार से मिलने के लिए लोगों की भीड़ आ रही है और हम उन्हें रोक नहीं पा रहे हैं। यह एक बड़ी समस्या है। लोगों को उनकी परेशानी समझनी चाहिए।’ पंत के परिजनों ने भी उनके फैंस और आने वाले लोगों से अपील की है कि वे उन्हें अभी आराम करने दें ताकि वो जल्दी स्वस्थ होकर लौटें।

Rishabh Pant ने मौत को दी मात, आग लगने से पहले खुद शीशा तोड़कर बाहर निकले

डीडीसीए की टीम ने भी की पंत से मुलाकात

पंत के स्वास्थ्य को लेकर हर कोई चिंतित है। दुर्घटना के बाद अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर उनसे मिले। इसके अलावा उनके साथी क्रिकेटर नीतीश राणा और खानपुर के विधायक उमेश कुमार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने पंत से आईसीयू वार्ड में मुलाकात की, जहां उनका इलाज चल रहा है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा के नेतृत्व में उनकी एक टीम ने भी शनिवार को Rishabh Pant से मुलाकात की थी। बीसीसीआई लगातार पंत के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है और उन्हें हरसंभव मदद और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here