भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज Manoj Tiwari ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से सन्यास

0
216
Indian team's experienced batsman Manoj Tiwari retired from all formats of cricket latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज Manoj Tiwari ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले मनोज ने साल 2008 में धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। फिलहाल मनोज पश्चिम बंगाल में खेल राज्य मंत्री है। तिवारी ने राष्ट्रीय स्तर से बाहर होने के बावजूद लगातार अपने राज्य के लिए प्रदर्शन किया है।

37 वर्षीय Manoj Tiwari ने बंगाल की टीम को 2022-23 में फाइनल मैच में भी पहुँचाया था। उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। मनोज ने 15 साल के करिअर में 12 वन-डे मैच और 3 टी-20 मैच खेले है। वहीं, आइपीएल में उन्होंने 98 मैच खेले है।

Australia Open: लय में लौटती दिख रही सिंधु; क्वार्टर फाइनल में पहुंची, श्रीकांत का भी विजयी अभियान जारी

सोशल मीडीया पोस्ट के जरिये की घोषणा

Manoj Tiwari ने अपने सोशल मीडीया पोस्ट के जरिये अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने लिखा, “क्रिकेट के खेल को अलविदा, इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया है। मेरा मतलब है कि, हर एक चीज़ जो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोची थी, उस समय से लेकर जब मेरे जीवन को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों ने चुनौती दी थी।”

The Hundred: दो गेंदों में 2 विकेट चटकाए, फिर खाई जमकर मार; लेकिन भारत को सतर्क कर गए शाहीन अफरीदी

मनोज का अंतराष्ट्रीय करियर

2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले Manoj Tiwari का अंतराष्ट्रीय करिअर बेहद साधारण रहा। ब्रिस्बेन में खेले गए अपने पहले एकदिवसीय मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम की ओर से खेलने के लिए अगले तीन साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना एकमात्र शतक जड़ा। चेन्नई में खेले गए इस वन-डे मैच में मनोज ने 126 गेंदों में 104 रन की शतकीय पारी खेली थी। वे इस मैच में रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर हो गए थे।

Manoj Tiwari ने 12 वन-डे मैचों में 23.92 की औसत से 287 रन बनाए है। जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। तिवारी ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में डेब्यू किया था। उन्होंने 3 टी-20 मैचों में मात्र 15 रन बनाए है। वहीं, आईपीएल में मनोज ने 98 मैचों में 28.73 की औसत से 1695 रन बनाए है। जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है।

IND vs WI: पहला टी20 आज, गिल और जायसवाल की जोड़ी करेगी धमाल; चौंका सकती है प्लेइंग XI

घरेलू क्रिकेट में है अच्छा रिकॉर्ड

बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले Manoj Tiwari ने अपने राज्य के लिए फर्स्ट क्लास और ए-लिस्ट क्रिकेट में 2004 में डेब्यू किया था। उन्होंने 141 फर्स्ट क्लास मैचों की 225 पारियों में 48.56 की औसत से 9908 रन बनाए है। जिसमें 29 शतक और 45 अर्धशतक शामिल है। मनोज ने लिस्ट-ए में 169 मैचों की 158 पारियों में 42.28 की औसत से 5581 रन बनाए है। जिसमें 6 शतक और 40 अर्धशतक शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here