भारतीय मूल के Jaskaran Malhotra को ICC ने इस विशेष सूची में किया शामिल 

0
469
Advertisement

नई दिल्ली। भारत में जन्मे अमेरिकी क्रिकेटर जसकरण मल्होत्रा (Jaskaran Malhotra) को बुधवार को सितंबर महीने  (ICC Player of Month for September) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए 3 नामांकित क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया है। जसकरण ने हाल ही में इंटरनेशनल वनडे मैच में लगातार 6 छक्के जड़े थे और ये कमाल करने वाले वो दुनिया के महज चौथे खिलाड़ी है। जसकरण के अलावा बांग्लादेश के स्पिनर नासुम अहमद और नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिचाने को भी सितंबर के बेस्ट पुरुष क्रिकेटर के लिए नामित किया गया है। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, उनकी हमवतन चार्ली डीन और दक्षिण अफ्रीका की लिजली ली को ICC के महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए नामांकित किया गया है।

INDW vs AUSW: पहला टी20 मैच कल, टीम इंडिया में हरमनप्रीत की वापसी 

Jaskaran Malhotra ने एक ओवर में जड़े थे छह छक्के 

चंडीगढ़ में जन्में और U-19 स्तर पर हिमाचल प्रदेश की कप्तानी करने वाले Jaskaran Malhotra ने पिछले महीने नौ सितंबर को ओमान में विश्व कप लीग 2 के एक मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ नाबाद 173 रन की शानदार पारी के दौरान एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। उनके नाम पर छह वनडे में 87 के औसत और 104.40 के स्ट्राइक रेट से 261 रन हैं।

Rohit Sharma ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए बनाया ये रिकॉर्ड

नासुम अहमद भी नामित

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में नासुम अहमद बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी रहे थे, जिसमें प्रतिद्वंद्वी टीम उनकी सटीक लाइन एवं लेंथ के झांसे में आ गई थी। उन्होंने इस सीरीज में आठ विकेट चटकाए, जिसमें चौथे मैच में उनका प्रदर्शन 10 रन देकर चार विकेट था। इस प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 के अंतर से हरा दिया था। लामिछाने अपने छोटे से करियर में अब तक अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। सितंबर के महीने में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा, जिसमें वह विश्व कप लीग 2 में बेहतरीन गेंदबाज रहे। छह वनडे में उन्होंने 18 विकेट चटकाए और उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 11 रन देकर छह विकेट लेकर सभी का ध्यान खींचा।

इंडियन वेल्स के लिए तैयार हैं Emma Raducanu

ICC ने इन खिलाड़ियों को भी चुना 

इसके अलावा ICC ने महिलाओं में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली गेंदबाज चार्ली डीन को भी सूची में शामिल किया है।उन्होंने 10 विकेट झटके थे। इससे इंग्लैंड ने सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 214 रन जोड़े जिसमें पहले और चौथे वनडे में क्रमश: 89 और 101 रन की पारियां खेलीं। उन्होंने तीन विकेट भी झटके। लिजली ली कैरेबियाई सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 248 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here