World Test Championship के फाइनल में भारत रचेगा इतिहास

0
532
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल खेला जाएगा। जब दोनों टीम रोज बाउल में उतरेगी तो यह उसके करीब 89 वर्ष के टेस्ट इतिहास में पहला अवसर होगा, जब वह तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलेगी। इसके साथ ही भारत तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलने वाले देशों की सूची में शामिल हो जाएगा।

Australian Open 2022 में मेलबर्न में ही होगा

साउथम्पटन में होगा WTC का फाइनल

इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) से टेस्ट दर्जा प्राप्त करने वाले 12 देशों में से केवल दो देश ही ऐसे हैं जिन्होंने अब तक तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच नहीं खेला है। इनमें भारत के अलावा बांग्लादेश शामिल है। भारत अब जल्द ही इस सूची में शामिल हो जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से इंग्लैंड के साउथम्पटन में WTC का फाइनल खेला जाएगा, जो दोनों देशों के लिए तटस्थ स्थल है।

Cricket : मालदीव से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

अधिकतर देशों को तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलने का मिल चुका है मौका 

पाकिस्तान में सुरक्षा खतरे को देखते हुए एक दशक से भी अधिक समय तक विदेशी टीमों ने वहां का दौरा नहीं किया। पाकिस्तान ने इस बीच अपने घरेलू मैचों का आयोजन यूएई और श्रीलंका में किया। इस तरह से इस दौरान अधिकतर देशों को तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलने का अवसर मिल गया। इनमें न्यूजीलैंड भी शामिल है, जिसने 2014 से 2018 तक तटस्थ स्थलों पर छह मैच खेले हैं, जिनमें से उसे तीन में जीत दर्ज की और दो में हार का सामना करना पड़ा। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है।

Bangladesh vs Sri Lanka: वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान

वर्ष 1999 में भारत को मिला मौका लेकिन भारत फाइनल में नहीं पहुंचा 

भारत के पास इससे पहले 1999 में तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलने का अवसर था, लेकिन तब भारतीय टीम एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी, जो कि ढाका में खेला गया था। पाकिस्तान और श्रीलंका उस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे और तब उन्होंने पहली बार तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेला था।

109 साल पहले तटस्थ स्थल पर खेला गया था पहला टेस्ट मैच

सूत्रों के अनुसार तटस्थ स्थल पर पहला टेस्ट मैच आज से 109 साल पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 27-28 मई 1912 को मैनचेस्टर में खेला गया था। यह मैच त्रिकोणीय टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा था। जिसमें इन दोनों टीमों के अलावा मेजबान इंग्लैंड ने हिस्सा लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच दो दिन में पारी और 88 रन से जीता था। इसके बाद 1999 में ही कोई मैच तटस्थ स्थल पर खेला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here