नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। Team India की निगाहें सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने की रहेगी। इससे पहले Team India ने पहले वनडे मैच में शिखर धवन के नेतृत्व में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में करारी मात दी थी। पहले मैच में दमदार प्रदर्शन के बाद टीम में किसी बदलाव की उम्मीद कम ही है लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए कुछ खिलाड़ियों को आजमाया जाए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। ऐसे में Team India की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
Two squads 🤜🤛
Fielding drills 🙌A run-through #TeamIndia‘s fun drill, courtesy fielding coach @coach_rsridhar ahead of their practice session 👊 – by @RajalArora #ENGvIND pic.twitter.com/NXZ4LI0aPR
— BCCI (@BCCI) July 19, 2021
तो ये होगा Tokyo 2020 ओलंपिक खेलों का पहला मुकाबला
शिखर के साथ पृथ्वी कर सकते हैं पारी की शुरुआत
India vs Sri Lanka के खेले गए पहले मैच में शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की थी। इसमें दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम को एक ठोस शुरुआत देते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में एक बार फिर से यही जोड़ी फिर से पारी का आगाज कर सकती है। ईशान किशन ने यहां पहले मैच में शानदार डेब्यू किया और जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए तूफानी फिफ्टी जड़ी। विकेट के पीछे भी वह काफी एक्टिव दिखे। ऐसे में उनकी जगह भी लगभग पक्की ही है।
19 नवंबर से गोवा में होगा ISL 2021-22 का आगाज
हार्दिक और क्रुणाल पर रहेगी नजरें
India vs Sri Lanka के बीच खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया में मिडिल आर्डर में मनीष पांडे को चौथे स्थान पर जगह दी गई थी लेकिन वह उतने सफल नहीं साबित हुए, हालांकि सूर्यकुमार यादव अपनी लय में ही दिखाई दिए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या पर भी नजर रहेगी। टीम की गेंदबाजी की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज और उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में रहने की उम्मीद है। उनके अलावा दीपक चाहर फिर से मैच में उतर सकते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी पर टीम मैनेजमेंट फिर से भरोसा जता सकता है।
Team India के लिए राहत, ऋषभ पंत हुए फिट, जल्द जुड़ेंगे टीम से
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
India vs Sri Lanka के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है। जिसमें शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल शामिल हो सकते हैं।