IND vs PAK टेस्ट मैच के आयोजन को तैयार ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी ने की पेशकश

0
362
India vs Pakistan Australia ready to host IND vs PAK test match, MCG offers

मेलबर्न। IND vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मेलबर्न क्रिकेट क्लब के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स ने कहा कि वे विक्टोरिया सरकार के साथ मिलकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और पाकिस्तान का टेस्ट मैच करवाने पर विचार कर रहे हैं।

दरअसल, जहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है, वही वेन्यू IND vs PAK टेस्ट की मेजबानी के लिए तैयार है। एमसीजी को मैनेज करने वाली एमसीसी और विक्टोरिया सरकार ने इसे लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से पड़ताल भी की है। एसईएन रेडियो से बातचीत में बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मेलबर्न क्रिकेट क्लब के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स ने कहा कि उन्होंने विक्टोरिया सरकार के साथ मिलकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और पाकिस्तान का टेस्ट मैच कराने की बात की है।

Suryakumar Yadav ने उपकप्तान बनते ही ढाया कहर, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मनाया जश्न

तीन मैचों के लिए एमसीजी मेजबानी के लिए तैयार

फॉक्स ने कहा कि अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एमसीसी ने IND vs PAK मैच में 90,293 दर्शकों का पागलपन देखा है। और अब वो जरूर चाहेगा की भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की भी मेजबानी करे। उन्होंने कहा कि एमसीजी पर दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज अच्छी रहेगी। हमने इस प्रस्ताव को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने भी रखा है। व्यस्त शेड्यूल के बीच इसके लिए वक्त निकालना मुश्किल हो सकता है, जो कि एक बड़ा चैलेंज है। उन्होंने हालांकि कहा कि  उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस प्रस्ताव को आईसीसी के सामने रखेगा।

AUS vs SA: एलेक्स कैरी का दमदार शतक, 386 की बढ़त पर ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित

2007 के बाद से भारत-पाक के बीच नहीं हुआ है टेस्ट मैच

वो कहते हैं ना कुछ नहीं से कुछ तो बेहतर है। और, फिर बात करने से ही तो बात बनती है। IND vs PAK ने भले ही एक दूसरे के साथ 2007 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है और ना ही मल्टीनेशन टूर्नामेंट छोड़ कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली है। लेकिन, जब ऐसी पॉजिटिव बातें चली हैं तो यकीनन एक दिन दोनों मुल्कों की क्रिकेट पर छाई धुंध छंटेगी ही।

IND vs SL: वनडे टीम से पंत बाहर, केएल राहुल अंदर, अब उठे सवाल

बीसीसीआई और पीसीबी को करना होगा अंतिम फैसला

अगले 5 साल के फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानी 2023 से 2027 के बीच IND vs PAK के बीच कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं हैं। ऐसा दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनातनी के चलते है। यही वजह है कि दोनों देश सिर्फ आईसीसी या दूसरे मल्टीनेशन टूर्नामेंट में ही भिड़ पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here