India Vs New Zealand: 8 साल बाद जयपुर में होगा T20 इंटरनेशनल मैच

0
854
Advertisement

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA)पर बीसीसीआई (BCCI) द्वारा लगा बैन को हटा दिया गया है। इसके फलस्वरूप 8 साल बाद फिर से जयपुर को इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है। साल 2013 के बाद पहली बार जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम (SMCS) में इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला आगामी 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के भारत दौरे के टी20 सीरिज का यह मैच होगा। इतना ही नहीं इंटरनेशनल टी20 मैचों में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद संभवत: यह पहला मुकाबला होगा, जो टीम इंडिया खेलेगी।कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

Football : भारतीय महिला फुटबॉल टीम को मैत्री मैच में मिली शिकस्त

SMS में पहली बार होगा टी20 इंटरनेशनल मैच

India Vs New Zealand टी20 सीरिज राजस्थान के क्रिकेट फैंस के लिए इसीलिए भी खास है, क्योंकि जयपुर के SMS में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। 17 नवंबर के इस मैच के बाद मानसिंह स्टेडियम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के भारत दौरे के एक मैच की मेजबानी भी मिली है। फरवरी में वेस्टइंडीज की टीम का भारत दौरा प्रस्तावित है।इस वनडे सीरीज का दूसरा मैच जयपुर में ही खेला जाएगा। इस मैच की तारीख 9 फरवरी तय है।

UEFA Champions League: मैनचेस्टर युनाइटेड ने अटलांटा को हराया, रोनाल्डो ने निभाई खास भूमिका 

इसीलिए रही आरसीए 6 साल तक सस्पेंड

गौरतलब है कि ललित मोदी के राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) का अध्यक्ष बनने के बाद बीसीसीआई ने आरसीए को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद करीब 6 साल तक आरसीए सस्पेंड रही थी। इसीलिए उसे इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी नहीं मिली थी। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और कुल 11 वनडे इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी अब तक जयपुर कर चुका है। आरसीएम के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि मेरी कई बार बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह से जयपुर में इंटरनेशनल मैचों को लेकर बात हुई थी। 8 साल बाद जयपुर को मेजबानी मिली है। आरसीए संरक्षक सीपी जोशी के अनुभव का लाभ उठाते हुए हम शानदार आयोजन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here