India vs England: वनडे सीरीज में ये होगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी

0
884
Advertisement

India vs England: विराट कोहली ने किया टीम के ओपनर्स के नामों का खुलासा

पुणे। India vs England टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज में जीत दर्ज करने से टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं। मंगलवार से दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। इससे ठीक पहले कप्तान विराट कोहली ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा।

ISSF Shooting World Cup : दिव्यांश-इलावेनिल और मनु भाकर-सौरभ की जोड़ी ने जीता गोल्ड

टीम इंडिया को 23 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे की घरेलू सीरीज खेलना है। सभी मैच पुणे में होंगे। कप्तान विराट कोहली ने India vs England वनडे सीरीज की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग करेंगे। धवन ने वर्ल्ड कप के बाद (जून 2019) के बाद से 9 वनडे खेले, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से 328 रन बनाए हैं। रोहित के साथ मौजूदा टीम में वही एक अच्छे ओपनिंग ऑप्शन हैं। लिहाजा टीम रोहित के जोड़ीदार के तौर पर धवन को ही प्राथमिकता देगी।

वनडे सीरीज में धवन पर दांव

हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 3-2 और टेस्ट सीरीज में 3-1 से शिकस्त दी है। इसके बावजूद टी20 सीरीज में भारतीय टीम ओपनिंग पेयर क असफलता से जूझती रही। अब India vs England वनडे सीरीज के लिए टीम में रोहित अपनी जगह पक्की कर चुके। उनके साथ धवन और लोकेश राहुल ओपनिंग करते रहे हैं। हालांकि, यह दोनों भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में धवन ने 12 बॉल पर सिर्फ 4 रन बनाए थे। वहीं, सीरीज में राहुल ने 4 मैच में सिर्फ 15 ही रन बनाए और दो बार खाता भी नहीं खोल सके। लेकिन वनडे सीरीज में फिर भी टीम इंडिया धवन पर ही दांव लगाने जा रही है।

तुर्की गई भारतीय मुक्केबाजी टीम के आठ सदस्य Corona संक्रमित !!

कप्तान कोहली ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में किया खुलासा

India vs England टी20 सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे विराट कोहली ने सोमवार को वनडे सीरीज से पहले इस बात का खुलासा किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने इस बात की पुष्टि की है कि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत शिखर धवन करेंगे, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी इस प्रारूप की शानदार ओपनिंग जोड़ियों में एक हैं। हालांकि, शिखर धवन पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद बेंच पर बैठे रहे हैं, क्योंकि भारत ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था।

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, शिखर धवन और रोहित शर्मा निश्चित रूप से ओपनिंग करेंगे। जब बात वनडे क्रिकेट की आती है, तो इसमें कोई संदेह नहीं है। वे पिछले कुछ वर्षों में अद्भुत रहे हैं। वहीं, ओपनर के तौर पर अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को टॉप ऑर्डर में फिट करने के लिए वे ओपनर के तौर पर खेलते रहेंगे।

ISSF Shooting World Cup: गनेमत सेखों ने स्कीट में दिलाया पहला कांस्य पदक

कोहली करेंगे IPL 2021 में ओपनिंग

कप्तान कोहली ने अपने ओपनिंग करने के निर्णय के बारे में बताया, यह एक रणनीतिक कदम था, लेकिन हमने एक साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया और हमने एक साथ बल्लेबाजी के प्रभावों को देखा। यह गारंटी नहीं है कि यह भविष्य में जारी रहेगा। मैं सभी विकल्पों को खुला रखने के लिए आइपीएल में ओपनिंग करने जा रहा हूं। अब मैं एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका को समझना चाहता हूं, ताकि मैं सूर्या जैसे किसी व्यक्ति के लिए एक स्लॉट खोल सकूं। मुझे किसी भी तरह की भूमिका निभाने में सक्षम होना चाहिए, जो टीम को मेरी आवश्यकता है। हम विश्व कप के करीब इस पर फैसला करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here