Ind vs Eng: भारत को बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा चोटिल

0
912
Advertisement

नई दिल्ली। Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला समाप्त हो गया है। भारतीय टीम को इस मैच में एक पारी और 6 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ इंग्लैंड ने इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। मैच हार के साथ ही भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। मैच से पहले तक टॉप पर चल रहा भारत चौथे स्थान पर लुढ़क गया है, जबकि पाकिस्तान टॉप पर आ गया है। इसी बीच भारत के लिए एक और चिंताजनक खबर सामने आई है।

Tokyo Paralympics: भाविना पटेल ने भारत को दिलाया पहला सिल्वर मैडल, पदकों का खाता खुला

मैच हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम से एक और बुरी खबर सामने आई। सूत्रों का कहना है कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। मैच समाप्त होने के बाद उन्हें अस्प्ताल ले जाया गया, जहां उनका स्कैन किया गया। सूत्रो के अनुसार जडेजा को घुटने में चोट लगी है। हालांकि इसके लेकर और कोई अपडेट अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं मिल पाया है।

Ind vs Eng: Cheteshwar Pujara ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

जडेजा ने अपने चोटिल होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए तमाम फैंस से साझा की। उन्होंने अस्पताल में जाने के बाद वहां के कपड़े पहनकर एक तस्वीर खिंचवाई। इस तस्वीर में वह थम्सअप करते नजर आ रहे हैं। जडेजा ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम के स्टेटस में लगाया और सबके साथ साझा किया। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, आने के लिए बिल्कुल भी अच्छी जगह नहीं है ये।

Ind vs Eng पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स में खेला गया जहां भारतीय टीम को खराब बल्लेबाजी की वजह से हार मिली। दोनों पारी में मिलाकर भी टीम इंडिया इंग्लैंड के एक पारी के बराबर रन नहीं बना पाई। तीसरे दिन दूसरी पारी में 2 विकेट पर 215 रन बनाने वाली टीम इंडिया चौथे दिन एक सेशन भी नहीं टिक पाई। ओली राबिनसन ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here