India vs England :जेम्स एंडरसन ने तोड़ा मुरलीधरन का रिकॉर्ड 

0
700
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दिन भारत ने तीन विकेट गंवाकर 276 रन बना लिए हैं। पहले दिन के तीन में से दो विकेट दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खाते में आए। एंडरसन ने रोहित शर्मा 83 और चेतेश्वर पुजारा 9 के विकेट चटकाए। दो विकेट लेने के साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

WI vs PAK: जमैका टेस्ट के पहले दिन गेंदबाज रहे हावी, गिरे 12 विकेट

एंडरसन ने मुरलीधरन को पीछे छोड़ा

India vs England के बीच चल रहे इस दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दो विकेट लेने के साथ ही जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। एंडरसन अभी तक लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया के खिलाफ कुल 30 विकेट हासिल कर चुके हैं। एंडरसन से पहले भारत के खिलाफ किसी एक मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम पर दर्ज था। मुरली ने कोलंबो (SSC) के मैदान पर 29 भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया था। एंडरसन और मुरलीधरन के बाद तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन (26 विकेट, एडिलेड ओवल) और पाकिस्तान के इमरान खान (24 विकेट, नेशनल स्टेडियम, कराची) के नाम आते हैं।

Boxing : WBC का ऐलान, होगा भारत समिति का गठन

एंडरसन ने चटकाए दो विकेट 

India vs England बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई थी। हालांकि कप्तान जो रूट द्वारा लिया गया यह फैसला टीम के लिए फायदेमंद नहीं रहा। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच रिकॉर्ड 126 रनों की साझेदारी हुई। यह साझेदारी आगे बढ़ रही थी, लेकिन इसी बीच इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाने का काम जेम्स एंडरसन ने किया। उन्होंने पहले रोहित की विकेट लेने के बाद में पुजारा को भी सस्ते में आउट कर पवेलियन भेजने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here