India vs England: चौथे टेस्ट से बाहर हुए Jasprit Bumrah, जानिए क्यों

0
659
India vs England BCCI released Jasprit Bumrah from squad of fourth test latest sports
Advertisement

India vs England: BCCI ने Jasprit Bumrah को किया रिलीज

नई दिल्ली । India vs England के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah इस मैच में भाग नहीं लेंगे।

Vijay Hazare Trophy 2021: यहां खेले जाएंगे नॉक आउट मुकाबले

BCCI ने किया रिलीज 

मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है। Jasprit Bumrah ने BCCI से अपने निजी कारणों से मैच में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया था। जिसे BCCI ने स्वीकार कर लिया है। इसलिए चौथे टेस्ट में बुमराह नहीं खेलेंगे।

Europa League: प्री क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर युनाटेड का सामना एसी मिलान से

अन्य खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया जाएगा

BCCI की ओर से जारी बयान में कहा कि Jasprit Bumrah ने व्यक्तिगत कारणों से चौथे टेस्ट से बाहर रहने का अनुरोध किया था। इसे देखते हुए उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है। और वह अब चौथे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बोर्ड ने साथ में यह भी कहा कि चौथे टेस्ट के लिए बुमराह की जगह पर किसी अन्य खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया जाएगा।

स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट: फाइनल में पहुंचे Deepak Kumar, विश्व चैंपियन को दी मात

टी-20 सीरीज के लिए भी Jasprit Bumrah को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया

इससे पहले Jasprit Bumrah को चेन्नई में दूसरे टेस्ट मैच में भी आराम दिया गया था।  यही नहीं उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

चौथा टेस्ट जीतना भारत के लिए जरूरी

टेस्ट सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच को 10 विकेट से जीतकर भारतीय टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। अब आखिरी टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। चौथा टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए जीत या ड्रॉ जरूरी है। क्योंकि ऐसा नहीं करने पर वह ICC  टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दावेदारी से बाहर हो जाएगी।

यह है भारत की टीम 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here