India vs England : तीसरा टेस्ट 24 से, भारत की प्लेइंग इलेवन में ये हो सकता है बदलाव

0
1052
India vs England 3rd Test,playing eleven of India Latest Sports News in Hindi
Advertisement

India vs England : सिराज की जगह बुमराह की वापसी संभव

नई दिल्ली। India vs England चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी को होगा। इस सीरीज में अब तक भारत और इंग्लैंड एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर है। तीसरे टेस्ट में जीत के लिए दोनों में जबरदस्त टक्कर होगी। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। ताकि भारत इस मैच में अपनी जीत को सुनिश्चित कर सके।

एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का धमाल, दो और गोल्ड जीते

रोहित और शुभमन करेंगे ओपनिंग

India vs England के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारत की ठोस यानी अच्छी शुरूआत की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर होगी। हालांकि अब तक हुए पहले और दूसरे टेस्ट मैच में यह जोड़ी सफल नहीं हो पाई। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में दोनों खिलाड़ियों से बड़ी साझेदारी की उम्मीद लगाई जा रही है।

कर्नाटक में होंगे दूसरे Khelo India यूनिवर्सिटी गेम्स

मिडिल ऑर्डर को जमकर खेलना होगा

पहले दो टेस्ट मैचों में ओपनर जोड़ी खास करिश्मा नहीं कर पाई। इसलिए टीम इंडिया को शुरुआती विकेटों के झटकों से उभारने के लिए मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। ताकि टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सके। इसमें मुख्य रूप से चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं।

Vijay Hazare Trophy 2021: जयपुर में वैभव का कमाल, डेब्यू मैच में ली हैट्रिक

पंत से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

अभी भारतीय टीम के विकेटकीपर रिषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया है। इस सीरीज में वह विकेट के पीछे भी काफी बेहतर नजर आए हैं। उनके एक बार फिर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

India vs England : फोटो में देखिये टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन

बुमराह की होगी वापसी

India vs England के बीच चल रही सीरीज के दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। इसलिए तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी होना लगभग तय है। मोहम्मद सिराज की जगह उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। इशांत और बुमराह की जोड़ी तीसरे टेस्ट में खेलती नजर आएगी। तीसरे टेस्ट मैच के लिए कुलदीप यादव की जगह ऑलराउंर हार्दिक पांड्या को जगह दी जा सकती है। अक्षर पटेल ने अपने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया था। उनको इस मैच में भी मौका दिया जाना तय लग रहा है। स्पिनर जोड़ी के तौर पर अश्विन और अक्षर नजर आ सकते हैं।

La liga: Messi ने दागा गोल, जावी हर्नांडेज का तोड़ा रिकॉर्ड

यह हो सकती है भारत की प्लेइंग प्लेवन

तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here