India vs England 1st Test Live: इंग्लैंड की पहली पारी 578 रनों पर समाप्त
चेन्नई। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 578 रनों पर समाप्त हो गई। भारत ने पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर 225 रन बना लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्र अश्विन क्रीज पर हैं। जबर्दस्त फार्म में दिखाई दे रहे रिषभ पंत एक बार फिर नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए हैं। पंत 91 रनों के निजी स्कोर पर डोम बेस को अपना विकेट थमा बैठे। अपनी 88 गेंदों पर 91 रनों की पारी में पंत ने 9 चैके और 5 छक्के लगाए। पंत के आउट होने से भारतीय टीम एक बार फिर दबाव में आ गई है।
Pujara falls!
An unusual dismissal, Pujara’s pull shot rebounding off the short leg fielder straight to Burns at short mid-wicket 😲
India’s No.3 walks back for 73.#INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/K4ZpwCohTt
— ICC (@ICC) February 7, 2021
पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सिर्फ 40 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। वहीं, पुजारा ने भी करियर की 29वीं फिफ्टी लगाई। चेतेश्वर पुजारा 143 बॉल पर 73 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डॉम बेस ने आउट किया। बेस का यह इस टेस्ट में तीसरा विकेट है। आउट होने से पहले पुजारा ने करियर की 29वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने पंत के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 145 बॉल पर 119 रन की पार्टनरशिप की।
FIFTY!@RishabhPant17 joins the party with a quick-fire half-century. HIs 5th in Test cricket.
Live – https://t.co/VJF6Q62aTS #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/nbMcKOkjHw
— BCCI (@BCCI) February 7, 2021
पंत ने इस टेस्ट में करियर की 5वीं फिफ्टी लगाई। पंत की यह लगातार तीसरे टेस्ट में फिफ्टी है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 89 रन और ब्रिस्बेन में 97 रन बनाए थे। पंत ने लगातार दूसरी पारी में फिफ्टी लगाई। ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 97 रन बनाए थे।
अजिंक्य रहाणे 1 रन और कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट डॉम बेस ने लिए। उन्होंने पहले कोहली को ऑली पोप के हाथों शॉर्ट लेग में कैच कराया। इसके बाद रहाणे को रूट के हाथों कैच कराया।
Dom Bess gets the big wicket!
Virat Kohli inside-edges one to short leg, and the Indian captain has to walk back for 11.
India are 71/3 👀#INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/nqagOe48Bo
— ICC (@ICC) February 7, 2021
भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। रोहित शर्मा को 6 रनों के निजी स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने आउट किया। वहीं शुभमन गिल अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन 29 रनों के निजी स्कोर पर वो भी जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जेम्स एंडरसन को कैच थमा बैठे।
England are bowled out for 578!
Ashwin gets the final wicket of Anderson to end with three wickets in the innings.
How will India respond with the bat? 🤔#INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/mkgBqxkDeQ
— ICC (@ICC) February 7, 2021
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट गंवाकर 555 रन बना लिए थे। डॉम बेस 28 रन और जैक लीच 6 रन बनाकर नॉटआउट रहे। आज का दिन भी रूट के नाम रहा। वे भारतीय जमीन पर पिछले 10 साल में दोहरा शतक जमाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 377 बॉल पर 218 रन की पारी खेली। इससे पहले नवंबर, 2010 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने हैदराबाद टेस्ट में 225 रनों की पारी खेली थी।
Bumrah gets Bess!
He’s trapped in front with the third new ball.
England are 567/9 👀#INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/rVLvoCMFE1
— ICC (@ICC) February 7, 2021
रूट इस साल 3 टेस्ट की 5 पारियों में 644 रन बना चुके हैं। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ गॉल में उन्होंने 2 टेस्ट में 426 रन बनाए थे। रूट ने श्रीलंका में एक डबले सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की भी बराबरी की। विलियम्सन ने भी पिछली 5 पारियों में 644 रन ही बनाए हैं।
Vijay Hazare Trophy 2021 20 फरवरी से, जयपुर को भी लीग मैचों की मेजबानी
इससे पहले इंग्लिश कप्तान जो रूट अपने 100वें टेस्ट (India vs England) में 218 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहबाज नदीम ने LBW किया। रूट की यह 5वीं डबल सेंचुरी रही। वे सिक्स लगाकर 200 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने। वहीं, ऑली पोप 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने LBW किया।
India vs England 1st Test: Joe Root ने की सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी
इंग्लैंड को चौथा झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा। स्टोक्स 82 रन बनाकर डेब्यू टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम का शिकार बने। लेकिन इंग्लैंड अब बेहद मजबूत स्थिति में पहुँच गया है ।
Cheteshwar Pujara fumbles but completes the catch, and that brings an end to an entertaining Ben Stokes innings.
The England batsman falls for 82.#INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/terpLx1cv5
— ICC (@ICC) February 6, 2021
रूट 100वें टेस्ट में 150+ रन की पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने 2005 में अपने 100वें टेस्ट में 184 रन की पारी खेली थी। इंजमाम ने यह पारी बेंगलुरु में भारत के खिलाफ ही खेली थी। रूट के अलावा स्टोक्स ने भी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 73 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।
1⃣5⃣0⃣ up for Joe Root!
A double century on the cards for the England skipper?#INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/4unnuv0GUj
— ICC (@ICC) February 6, 2021
इससे पहले, India vs England टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 263 रन बनाए। दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने डॉमनिक सिबली को LBW किया। वे 87 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। रूट ने टेस्ट करियर की 20वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में 1 डबल सेंचुरी और 1 शतक लगाया था। सिबली ने करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा।
Jasprit Bumrah breaks the solid 200-run stand between Dom Sibley and Joe Root, and it’s stumps in Chennai!
England lose their opener for 87.#INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/jt868a591f
— ICC (@ICC) February 5, 2021
रोरी बर्न्स और सिबली ने इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 63 रनों की साझेदारी की। लेकिन बर्न्स और डेनियल लारेन्स के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद इंग्लैंड दबाव में आ गई थी। लेकिन सलामी बल्लेबाज सिबली (83*) और कप्तान जो रूट (101*) ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया। इंग्लैंड का पहला विकेट रोरी बर्न्स के रूप में गिरा। वे 33 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर आउट हुए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। डेन लारेन्स बिना खाता खोले ही बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
Half-century for Sibley 👏
The England opener has brought up his fourth Test fifty, and England are sitting pretty at 125/2. #INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/rHAU4uEYM1
— ICC (@ICC) February 5, 2021
Australian Open 2021 से पहले चोटिल हुईं सेरेना और अजारेंका
India vs England पहले टेस्ट के टॉस से पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा। ऑलराउंडर अक्षर पटेल घुटने में चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए। वहीं, स्पिनर शहबाज नदीम, इशांत शर्मा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने वाली टीम के 4 खिलाड़ी इस मैच से बाहर हैं। ये खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मयंग अग्रवाल और टी. नटराजन हैं।
India vs England: टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, आर अश्विन, शाहबाज नदीम, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
बदली हुई गेंद से खेली जाएगी IND vs ENG सीरीज
India vs England: इंग्लैंड टीम
रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोम बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।