IND vs AUS 1st Test Live: जोश हेजलवुड ने 8 रन देकर 5 झटके विकेट
एडिलेड। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए जरूरी 90 रनों के टॉरगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर हांसिल कर दिया।
पहली पारी में बढ़त के बाद मजबूत स्थिति में नजर आ रही टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया। और 36 रनों पर ही टीम के 9 विकेट गिर गए तथा पारी समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रनों की दरकार थी।
भारत की पारी की दुर्गती का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम का एक भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। सर्वाधिक 9 रन मयंक अग्रवाल ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 5 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि पेट कमिंस ने 10 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
Boxing World Cup: फाइनल में पहुंची सिमरनजीत कौर, सेमीफाइनल में 7 भारतीय मुक्केबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया की शुरूआत आज बेहद खराब रही। महज 15 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी आउट हो गए । भारत ने आज पारी की शुरूआत एक विकेट के नुकसान पर 9 रनों से की लेकिन मैच शुरू होते ही पहले नाइट वाॅचमैन जसप्रीत बुमराह और फिर चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए। बुमराह को 2 रनों के स्कोर पर पैट कमिंस ने काॅट एंड बोल्ड किया। जबकि पुजारा बिना खाता खोले ही पैट कमिंस की गेंद पर कप्तान टिम पेन को कैच थमा बैठे।
Cummins has his third 🔥
The right-arm quick is showing why he is ranked No.1 in Tests!
He has removed Pujara for 0 🦆 pic.twitter.com/WqZuL8yNks
— ICC (@ICC) December 19, 2020
पृथ्वी शॉ दूसरी पारी में भी फ्लॉप
भारतीय ओपनर टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। पहली पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके थे और मैच की दूसरी बॉल पर ही मिचेल स्टार्क ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था। दूसरी पारी में खाता तो खोला, लेकिन 4 रन ही बना सके और पैट कमिंस की बॉल पर बोल्ड हो गए।
Wicket ☝️
Pat Cummins gets rid of nightwatchman Jasprit Bumrah with a smart return catch!#AUSvIND 👉 https://t.co/Q10dx0r4nX pic.twitter.com/lfwJkIk99F
— ICC (@ICC) December 19, 2020
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 244 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रनों पर ढेर हो गई थे। इस तरह भारतीय टीम को 53 रन की बढ़त मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम ने फिर से एक विकेट खो दिया है। मौजूदा समय में मयंक अग्रवाल और नाइट वॉचमैन जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं। भारतीय टीम के पास फिलहाल 62 रनों की बढ़त है, जिसे टीम इंडिया आगे बढ़ाना चाहेगी।
SA vs SL Test Series: दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के 2 खिलाड़ी Corona संक्रमित
टीम इंडिया यह अपना दूसरा और विदेश में पहला डे-नाइट टेस्ट खेल रही है। इसमें पहली बार भारतीय स्पिनर को विकेट मिले हैं। अश्विन ने मैच में 4 विकेट झटके हैं। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 19 विकेट लिए थे। यह मैच भारत ने पारी और 46 रन से जीता था।
Boxing World Cup: फाइनल में पहुंची सिमरनजीत कौर, सेमीफाइनल में 7 भारतीय मुक्केबाज
रिकॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 28 और ऑस्ट्रेलिया ने 42 मैच जीते हैं। जबकि 27 मैच ड्रॉ और 1 बेनतीजा रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच 48 मैच खेले गए। इसमें से भारत ने सिर्फ 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 29 मैचों में जीत हासिल की। 12 मैच ड्रॉ रहे।