WTC table में भारत पर मंडराया खतरा , जानिए वजह

0
261
Advertisement

नई दिल्‍ली। न्‍यूजीलैंड ने मैट हेनरी के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) को पहले टेस्‍ट मैच में 3 दिन में ही पारी और 276 रन से शिकस्त देकर 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। हेनरी ने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए, साथ ही नाबाद 58 रन भी बनाए। न्यूजीलैंड टीम ने इस जीत के साथ ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) में 12 अंक भी हासिल कर लिए।

Pro Kabaddi League में आज 3 मैच, जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे पुणेरी पलटन को टक्कर

WTC की पॉइंट टेबल में टॉप पर श्रीलंका 

न्यूजीलैंड टीम आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट टेबल में 46.66 जीत प्रतिशत के साथ छठे स्‍थान पर है, जबकि भारत 49.07 जीत प्रतिशत के साथ 5वें स्‍थान पर है। न्‍यूजीलैंड साउथ अफ्रीका पर जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में भारत के करीब भी पहुंच गया है। टॉप पर श्रीलंका का कब्‍जा है।

ऋषभ पंत और विराट कोहली को BCCI ने दिया ब्रेक

भारत vs श्रीलंका के बीच टेस्‍ट सीरीज के बाद बदल सकती है पॉइंट टेबल

श्रीलंका का जीत का प्रतिशत 100 फीसदी है। हालांकि इस महीने से भारत और श्रीलंका के बीच शुरू होने वाली 3 टी20 और 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के बाद इस पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव नजर आ सकता है। पॉइंट टेबल में ऑस्‍ट्रेलिया दूसरे, पाकिस्‍तान तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे स्‍थान पर है।

Pro Kabaddi League : बंगाल वॉरियर्स ने पुणेरी पलटन को दी पटखनी 

कीवी टीम ने तीन दिन में खत्म कर दिया मैच 

न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच खेले गए पहले टेस्‍ट मैच की बात करें तो पहले बल्‍लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पहली पारी 95 रन पर ही सिमट गई थी। हेनरी ने 23 रन पर 7 विकेट लिए थे। इसके बाद कीवी टीम ने 482 रन बनाए। हेनरी निकोल्‍स ने 105, टॉम ब्‍लंडेल ने 96 रन बनाए. जबकि मैट हेनरी 58 रन पर नाबाद रहे। इसके बाद कीवी गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 111 रन पर ही ढेर कर दिया और 3 दिन में ही मुकाबला समाप्त कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here