लॉर्ड्स में क्लीन स्वीप से Jhulan Goswami को विदाई देगी टीम इंडिया

0
386
ind w vs eng w 3rd odi jhulan goswami retirement last match farewell latest update
Advertisement

लंदन। Jhulan Goswami: भारतीय महिला टीम का अभिन्न हिस्सा रहीं और महिला क्रिकेट में तेज गेंदबाजी के लिए विख्यात झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) लॉर्ड्स (Lord’s) में आज अपने करियर का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगी। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। अब भारतीय महिला टीम इंग्लैंड की धरती पर पहली बार क्लीन स्वीप कर झूलन को यादगार विदाई देने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान साबित हुए ‘हिटमैन’, टी20 के सिक्सर किंग बने

Jhulan Goswami के विदाई मैच को यादगार बनाने में टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। पिछली बार भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड में 1999 में एकदिवसीय श्रृंखला जीती थी जब गोस्वामी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया था। इसलिए जब वह अपने 204वें और आखिरी मैच में मैदान पर उतरेंगी तो अपने आपको काफी संतुष्ट पाएंगी।

IPL 2023: मिनी ऑक्शन दिसंबर में, रवींद्र जडेजा-शुभमन गिल की अदला-बदली संभव

शेफाली की असफलता बनी परेशानी

अगर टीम की बात करें तो कप्तान हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले दोनों वनडे में 74 और 143 रन की नाबाद पारियां खेलीं। दूसरी ओर, ओपनर शेफाली वर्मा (Shaifali Verma) का नहीं चलना टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। हरलीन देओल (Harleen Deol) ने खुद को मध्यक्रम की भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में स्थापित करने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

IND vs AUS: रोहित की कप्तानी पारी, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पीटा, सीरीज बराबर

मेघना-रेणुका पर जिम्मेदारी

हालांकि Jhulan Goswami के संन्यास के साथ मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर और पूजा वस्त्राकर के तेज गेंदबाजी आक्रमण को बहुत अधिक आगे बढऩे की जरूरत होगी। वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो नियमित कप्तान हीथर नाइट चोट और स्टार ऑलराउंडर नैट सीवर मानसिक स्वास्थ्य कारणों से टीम में नहीं हैं। इससे इंग्लैंड का संतुलन गड़बड़ाया है।

झूलन का पहला और आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ़

Jhulan Goswami ने छह जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ  भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह विदाई भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर लेंगी। झूलन ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा समय टीम की मौजूदा खिलाड़ी शेफाली वर्मा और ऋचा घोष तो पैदा भी नहीं हुई थीं। जेमिमा रॉड्रिग्ज शायद गोदी में रही होंगी। हरमनप्रीत पंजाब के मोगा में उस समय क्रिकेटर बनने के सपने देख रही थीं। अब झूलन संन्यास ले रही हैं तो हरमन उनकी कप्तान हैं। शेफाली, जेमिमा, यस्तिका भाटिया, ऋचा साथी खिलाड़ी हैं।

छोटे शहर से क्रिकेट के मक्का तक पहुंची झूलन

सुदूर पश्चिम बंगाल के एक छोटे से शहर चकदाह से लेकर ‘आईसीसी वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’(icc women cricketer of the year) जीतने और 20 साल तक भारतीय तेज आक्रमण को संभालने के बाद जब आज Jhulan Goswami लार्ड्स में आखिरी बार गेंदबाजी करने उतरेंगी तो उनके जेहन में बहुत सी खट्टी मिठी यादें होंगी।

साथ ही वह अपने 353 अंतरराष्ट्रीय विकेटों में कुछ और अंक भी जोडऩा चाहेंगी। जिससे लॉर्ड्स में उनका आखिरी मैच कभी न भूलने वाला मैच हो जाए। भारत के लिए पदार्पण करने के बाद भी जब वह चकदह स्टेशन से घर वापस जातीं तो एक खुले वैन रिक्शा में बैठी नजर आतीं। वहीं झूलन ने द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने के संघर्षों, एक कमरे में रहने और कॉमन शौचालयों वाले युवा छात्रावासों से लेकर बिजनेस क्लास यात्रा तक का सफर तय किया है।

दूसरा सबसे लंबा करियर

अनुभवी झूलन ने 203 वनडे खेले हैं। वह Mitali Raj (232) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। रोचक तो यह है कि मौजूदा सीरीज में जो दो वनडे झूलन ने खेले हैं, केवल उनमें मिताली संन्यास लेने के कारण नहीं थी, वर्ना 201 वनडे दोनों ने एक ही अंतिम एकादश में खेले हैं। अगर समय की बात करें तो उनका करियर (20 साल, 261 दिन) दूसरा सबसे लंबा करियर होगा। उन्होंने छह जनवरी 2002 को पदार्पण किया और अब आज खेल को बाय-बाय कहेंगी। वह ऐसी 11 खिलाडिय़ों में शामिल रही हैं जिन्होंने वनडे में एक हजार या ज्यादा रन बनाए और 100 से ज्यादा विकेट लिए। वह उन तीन खिलाडिय़ों में भी शामिल हैं जिन्होंने एक हजार रन और सौ विकेट के अलावा 50 कैच भी लिए।

आज खेलने वाली टीमें इस प्रकार हैं

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस मेघना, दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिलबहादुर, झूलन गोस्वामी, तानिया भाटिया और जेमिमा रॉड्रिग्ज।

इंग्लैंड: एमी जॉन्स (कप्तान व विकेटकीपर), टैमी ब्यूमॉन्ट, लॉरेन बेल, माइया बाउचिअर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केंप, ईसी वांग, डेनी वाएट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here