IND vs ZIM: ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, कहां और कैसे देखें मैच

0
245
IND vs ZIM Live update T20 World Cup 2022 Playing XI of Team India, When and Where How to Watch

मेलबर्न। IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) अहम मुकाबला खेला जाएगा। यह टीम इंडिया का ग्रुप 2 का आखिरी मुकाबला है। आज का मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। ग्रुप 2 से दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसाला आज ही होना है। भारत-जिम्बाब्वे के अलावा दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड और पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से है। भारत को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतना जरूरी है। अगर टीम इंडिया ऐसा करने में कामयाब होती है तो ग्रुप दो में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।

क्या कहती है अंक तालिका

अंक तालिका देखें तो भारत के फिलहाल छह अंक हैं और टीम टॉ पर है। टीम इंडिया ने अब तक चार में से तीन मुकाबले जीते हैं और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच अंकों के साथ दूसरे और पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है लेकिन पाकिस्तान की रन रेट भारत से काफी बेहतर है। टीम इंडिया किसी अगर-मगर में नहीं फंसना चाहेगी। ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्जकर भारत सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश करने की सोच रहा होगा।

IND vs ZIM: क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

आज के IND vs ZIM मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है। ऐसे में वही टीम मैदान पर उतर सकती है जो बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में उतरी थी। केएल राहुल ने पिछले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और वह जिम्बाब्वे के खिलाफ भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। कप्तान रोहित शर्मा भी सेमीफाइनल से पहले बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव का तूफानी प्रदर्शन जारी है। खेल प्रेमियों को आज भी उनसे वैसी ही पारी की उम्मीद होगी।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मुंबई पहली बार बना चैंपियन, रचा इतिहास

लोअर ऑर्डर बना परेशानी का सबब

लोअर ऑर्डर में किसी बल्लेबाज का रन नहीं बनाना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल इस कमजोरी को दूर करना चाहेंगे। गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दें तो भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह की जोड़ी ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की है। वहीं, मिडिल ओवर्स में मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या भी अच्छा कर रहे हैं। डेथ में भी इन तीनों तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

IND vs ZIM: क्या भारत-जिम्बाब्वे मैच पर होगा बारिश का साया, जानें वेदर अपडेट

IND vs ZIM: जानें कब और कहां देखें मैच

टी20 क्रिकेट की बात करें तो भारत और जिम्बाब्वे के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 5 यानि 71 फीसद मैच जीते हैं। जबकि जिम्बाब्वे की टीम को केवल दो मैचों में जीत हासिल हुई। भारतीय टीम इस दबदबे को बरकरार रखने उतरेगी।

ENG vs SL: आंसुओं में बहे ऑस्ट्रेलिया के अरमां, श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में

कब है भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला आज यानी रविवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा IND vs ZIM के बीच मैच?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा भारत और जिम्बाब्वे का मुकाबला?

भारत और जिम्बाब्वे का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाना है। मैच के लिए टॉस एक बजे होगा।

कौन से टीवी चौनल पर होगा IND vs ZIM मैच का प्रसारण?

टी20 वर्ल्ड कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चौनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड (सुबह साढ़े पांच बजे) और पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (सुबह साढ़े नौ बजे) मैच भी इन्हीं चौनलों पर देख सकते हैं।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here