IND vs WI: 500वें मैच में विराट कोहली का कमाल, रच दिए कई कीर्तिमान

0
224
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन। IND vs WI: विराट कोहली.. इस युग के सबसे बड़े बल्लेबाज। विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। इस लंबे सफर के दौरान विराट ने अपने बल्ले से तमाम वो रिकॉर्ड्स तोड़े जो किसी खिलाड़ी के लिए सपने जैसा होता है। रिकॉर्ड्स का ये सिलसिला विराट के 500वें इंटरनेशनल मैच में भी नहीं थमा। विराट ने इस खास मुकाबले में एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया।

IND vs WI: कोहली-जडेजा ने संभाला मोर्चा, पहले दिन भारत 288/4

विराट ने वो किया जा आज तक कोई नहीं कर सका

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। IND vs WI मैच के पहले दिन विराट ने 87 रन बना लिए थे और वो अभी भी नाबाद हैं। इसी के साथ विराट अपने 500वें मुकाबले में हाफ सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट से पहले दुनिया के जिस भी खिलाड़ी ने 500 इंटरनेशनल मैच खेले उनमें से कोई भी फिफ्टी नहीं जड़ पाया था। ये विराट के टेस्ट करियर का 30वां अर्धशतक था।

IND vs WI 2nd Test Live: पहला सेशन भारत के नाम, रोहित और यशस्वी ने जड़े अर्धशतक

सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल

विराट कोहली अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में दुनिया में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। IND vs WI टेस्ट में पहले दिन 87 रन बनाकर नाबाद रहने वाले विराट के नाम 25548 रन हैं। उन्होंने जैक कैलिस को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 25534 रन हैं।

SL vs PAK 1st Test: पाकिस्तान ने जीत के साथ शुरू किया WTC का अभियान, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर: 34357 रन

कुमार संगकारा: 28016 रन

रिकी पोंटिंग: 27483 रन

महेला जयवर्धने: 25957 रन

विराट कोहली: 25548 रन

Korea Open: एचएस प्रणय भी हारकर बाहर, एकल मुकाबलों में अब सिर्फ राजावत से आस

2011 में किया था टेस्ट डेब्यू

कोहली ने भारत के लिए अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। टी20 डेब्यू 2010 में और टेस्ट डेब्यू साल 2011 में किया था। इसके बाद अगले एक दशक तक उन्होंने क्रिकेट की दुनिया पर राज किया। IND vs WI मैच उनके करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। अहम मौकों पर उन्होंने बड़ी पारी खेली। एशिया कप 2012 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली।

ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, साई सुदर्शन ने जड़ा नाबाद शतक

विराट नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड

विराट कोहली भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वह सचिन तेंदुलकर के बाद क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 75 शतक ठोके हैं। कोहली ने भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाए हैं। IND vs WI मैच में अब उनके पास एक और शतक जडऩे का मौका है। वहीं, कप्तान के तौर पर वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने 40 टेस्ट मुकाबले जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here