IND vs WI: कोरोना की वजह से वन डे सीरीज के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव

0
391
Advertisement

नई दिल्‍ली। फरवरी में वेस्‍टइंडीज की टीम को भारत (Ind vs WI) का दौरा पर आएगी, जहां उसे मेजबान के साथ 6 सीमित ओवर्स मुकाबले खेलने हैं, यदि एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे है, जिसने BCCI की चिंता बढ़ा दी है। अब बोर्ड एक ही स्‍थान पर वनडे सीरीज के 2 मैच करवाने पर विचार कर रहा है। यदि इस महामारी के बीच वेस्‍टइंडीज की टीम भारत का दौरा करती है तो वनडे सीरीज के 2 मैचों की मेजबानी ईडन गार्डन कर सकता है। इससे पहले के शेड्यूल के अनुसार ईडन को 12 फरवरी वाले मैच की ही मेजबानी करनी थी।

Ashes Day-Night Test: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 303 रनों पर सिमेटा 

…तो ईडन गार्डन में होंगे वन डे सीरीज के दो मैच 

जानकार सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद पहले वनडे मैच की मेजबानी करेगा, जबकि 9 और 12 फरवरी को खेले जाने वाले दोनों मैच ईडन में होंगे। ईडन गार्डन में पिछला इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला गया था। फिलहाल टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां वो मेजबान के हाथों पहले ही 1-2 से टेस्‍ट सीरीज गंवा चुकी है और अब उसकी नजरें 19 जनवरी से शुरू होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज पर टिकी हुई है। भारत को मेजबान के साथ 19, 21 और 23 जनवरी को वनडे मैच खेलने है।

Pro Kabaddi League में आज तीन मैच, दिल्ली दबंग के साथ हरियाणा स्टीलर्स की टक्कर

6 की बजाय 3 जगहों पर ही खेले जाएंगे सभी मैच !

BCCI कैरेबियाई टीम की 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की मेजबानी करेगा। पहले दोनों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टी20 सीरीज का आयोजन होगा। कार्यक्रम के अनुसार 9 फरवरी को दोनों के बीच खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा वनडे जयपुर में होना है, यदि इसकी मेजबानी अब कोलकाता को मिलने की संभावना अधिक है।

Pro Kabaddi League में आज तीन मैच, दिल्ली दबंग के साथ हरियाणा स्टीलर्स की टक्कर

तीन दिन आइसोलेशन में रहेगी वेस्टइंडीज टीम 

इसके बाद कटक, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में 15 से 20 फरवरी तक 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यदि देश में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बोर्ड अधिक यात्रा से बचने के लिए 6 मैचों का आयोजन 6 की बजाय 3 जगहों पर कर सकता है। कैरेबियाई टीम 1 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेगी और इसके बाद वह 3 दिन के लिए आइसोलेशन में रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here