नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज दौरे पर जा रही Team India डोमिनिका टेस्ट मैच से पहले ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेगी। सूत्रों के मुताबिक, यह कैम्प बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में एक सप्ताह के लिए लगाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम बारबाडोस में 1 से 3 जुलाई के बीच पहुँचकर एक सप्ताह के लिए ट्रेनिंग करेगी। इस कैम्प में टीम इंडिया के साथ वेस्ट इंडीज की टीम प्रैक्टिस मैचों के लिए जुड़ सकती है। वेस्टइंडीज एंटीगुआ में अपना कैंप लगाएगी। जहां सभी खिलाड़ी विश्व कप क्वालिफायर टूर्नामेंट के बाद खेलते नजर आएंगे।
Asian Games में पहली बार खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम, जल्द होगा टीम का ऐलान
डोमिनिका में 12 साल बाद होगा सामना
Team India 12 जुलाई से 24 जुलाई तक वेस्ट इंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला भारत डोमिनिका की राजधानी रोसेउ के विंडसर पार्क ग्राउन्ड में खेलेगा। जहां भारतीय टीम 12 साल बाद करैबियाई टीम से टक्कर लेगी। इससे पहले टीम ने यहां अपना आखिरी मुकाबला 2011 में खेला था। जो कि, ड्रॉ रहा था। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। जहां भारत पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वेस्ट इंडीज से भिडे़गा।
Lionel Messi: 36 साल के हुए मेसी; जीत ली दुनिया, अभी बाकी है पूरा आसमां
टेस्ट में यशस्वी और गायकवाड़ करेंगे डेब्यू
12 जूलाई से 24 जूलाई तक Team India और वेस्ट इंडीज के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जेसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ अपना डेब्यू मैच खेलेंगे। उन्हें चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम में खेलने का मौका दिया गया है। इसी सीरीज के साथ भारत का अभियान भी शुरु हो जाएगा। गायकवाड और जेसवाल ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से हर भारतीय का दिल जीता है। फलस्वरूप इन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलने का सुनहरा मौका दिया गया। दोनों ही बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते है। गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स तथा यशस्वी राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करते है।
Suryakumar Yadav भारतीय टेस्ट टीम से बाहर, लेकिन अचानक आ गया नई टीम से बुलावा
रहाणे को मिली उप-कप्तानी
WTC फाइनल से टेस्ट मैचों में 18 महीने बाद वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे को वेस्ट इंडीज दौरे में Team India की उप-कप्तानी सौंपी गई है। WTC फाइनल में भारत की हार ने सभी देशवासियों का दिल तोड़ दिया था। लेकिन, उस मैच में हर भारतीय को दिगग्ज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पर गर्व भी था। आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर लौटे रहाने ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में 89 रन और दूसरी पारी में 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। रहाणे के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें उप-कप्तानी का कार्यभार सौंपा गया है।
IND vs WI: टीम सलेक्शन में फिर दोहराई पुरानी गलतियां, 3 बड़ी चूक कर गए सलेक्टर्स
Team India की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे(उप-कप्तानद), केएस भरत(विकेटकीपर), इशान किशन(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।