नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (Ind vs WI ODI Series) का आगाज 6 फरवरी यानी रविवार से होगा। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीरीज के बारे में अपनी रणनीति का खुलासा किया है।
Pro Kabaddi League : आज जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे हरियाणा स्टीलर्स को चुनौती
शानदार है टीम इंडिया
रोहित ने कहा कि भारत के पास एक बहुत अच्छी वनडे टीम है। ‘मैं उप-कप्तान था जब विराट कोहली कप्तान थे। कोहली ने जो टीम मेरे लिए छोड़ी है वो शानदार है। टीम को वहीं से आगे ले जाना है जहां से विराट ने छोड़ा है।’ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप यादव की वापसी हो रही है। इसको लेकर रोहित ने कहा, ‘चहल और कुलदीप ने टीम इंडिया को एक साथ बहुत सारे मैचों में जीत दिलाई है। उन्होंने मैदान पर एक साथ मिलकर बहुत प्रभाव डाला है। मेरे दिमाग में एक चीज है कि उन्हें वापस एक साथ टीम में कैसे लाया जाए।
JCL 2022 : गौरव का तूफानी शतक, वार्ड 143 ने जीते सभी मैच
साउथ अफ्रीका सीरीज से हमने बहुत कुछ सीखा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली हार पर रोहित ने कहा, ‘भारत ने वनडे मैचों में पिछले कुछ समय से बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। एक सीरीज में हार के बाद घबराने की जरूरत नहीं है। साउथ अफ्रीका सीरीज से हमने बहुत कुछ सीखा है।’
जानिए, Justin Langer के इस्तीफे के बाद किसे दी गई जिम्मेदारी
रोहित के साथ ईशान करेंगे पारी की शुरुआत
रोहित ने आगे कहा, ‘हमारे शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने पिछले कई सालों से अच्छा प्रदर्शन किया है। युवा बल्लेबाजों को भविष्य में मौके मिलते रहेंगे। जो अच्छा करेगा उसे मौके मिलेंगे। शिखर और ऋतुराज कोरोना संक्रमित हैं इसलिए ईशान को मौका मिल रहा है। ईशान किशन मेरे साथ पहले वनडे में सलामी बल्लेबाजी करेंगे। मयंक अग्रवाल अभी क्वारैंटाइन में हैं।’
टीम में फिनिशर की भूमिका अहम
प्रेंस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा, ‘धोनी के बाद हार्दिक ने फिनिशर की भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमें और विकल्पों की जरूरत है। जिसे भी मौका मिले उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। हमें उस स्थिति में आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत है।’