फ्लोरिडा। IND vs WI: वेस्टइंडीज ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए आखिरकार 6 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत को टी20 सीरीज में हरा दिया। रोवमैन पावेल की कप्तानी वाली विंडीज टीम ने टी20 सीरीज के पांचवें और निर्णायक मैच में टीम इंडिया को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही उसने 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की। रोमारियो शेफर्ड (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद ब्रैंडन किंग (85 नाबाद) और निकोलस पूरन (47) की विस्फोटक पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को शिकस्त दी। 2017 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज ने भारत से सीरीज जीती है। वहीं 2016 के बाद पहली बार एक से ज्यादा मैचों वाली टी20 सीरीज में विंडीज ने भारत को हराया।
Drought broken 👏
The West Indies claim T20I series bragging rights over India in Florida!
More from #WIvIND 👇https://t.co/dvEJ9cwGIw
— ICC (@ICC) August 14, 2023
पहले बल्लेबाजों ने फिर गेंदबाजों ने किया निराश
टीम इंडिया ने IND vs WI इस मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कप्तान हार्दिक पंड्या देखना चाहते थे कि उनकी टीम स्कोर खड़ाकर उसे डिफेंड करने में सफल होती है या नहीं। जाहिर तौर पर उन्हें इसका जवाब दोनों मोर्चों पर मिल गया। पहले तो टीम इंडिया सिर्फ 165 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। फिर वेस्टइंडीज के हमलावर अंदाज के सामने गेंदबाज नाकाम साबित हुए। निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने टीम इंडिया का वही हाल किया, जो शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने एक दिन पहले किया था।
IND vs WI 5th T-20 Live: भारत ने वेस्ट इंडीज को दिया 166 रन का लक्ष्य, सूर्या ने जड़ा अर्धशतक
भारतीय बल्लेबाजी शीर्ष क्रम दिखा बेबस
पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। IND vs WI पिछले मैच में 165 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाले यशस्वी जायसवाल (5) और शुभमन गिल (9) इस बार तीसरे ओवर तक ही पवेलियन लौट गए। दोनों को विंडीज स्पिनर अकील होसैन ने अपना शिकार बनाया। गिल को डीआरएस नहीं लेने का खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू का फैसला गलत था।
IND vs WI 5th T-20: सैमसन की जगह ले सकते है ईशान, निर्णायक मुकाबले में क्या बदलाव करेगी भारतीय टीम ?
भारतीय पारी में सूर्या फिर अकेले लड़े
गिल के आउट होने के बाद दारोमदार सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा (27) पर आ गया, जिन्होंने IND vs WI पिछले मैचों में टीम के लिए रन बनाए थे। सूर्या को हालांकि अपनी लय हासिल करने में काफी वक्त लगा लेकिन तिलक ने आते ही कुछ बेहतरीन शॉट्स जमाए और टीम के स्कोर को रफ्तार दी। दोनों के बीच 30 गेंदों में ही 51 रनों की साझेदारी हो गई थी। यहां पर रॉस्टन चेज ने अपनी ही गेंद पर एक तिलक का एक बेहतरीन कैच लेकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। संजू सैमसन (13) ने फिर निराश किया और रोमारियो शेफर्ड का शिकार हो गए। विंडीज पेसर ने ही भारत के लोअर मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त किया और बड़े स्कोर से रोका। उन्होंने हार्दिक (14) को भी लौटाया। दूसरी ओर से सूर्या (61) ने एक जुझारू पारी खेली और अर्धशतक जमाया।
Yashasvi Jaiswal ने बरपाया कहर, इंडीज के खिलाफ भारत की यंग ब्रिगेड का जलवा
पूरन-किंग ने टीम इंडिया को धोया
वेस्टइंडीज के लिए पहले ही ओवर में काइल मेयर्स ने हार्दिक पंड्या पर एक छक्का और एक चौका जडक़र धमाकेदार आगाज किया। हालांकि अगले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने फिर से मेयर्स को अपना शिकार बनाया। इस सफलता के बावजूद टीम इंडिया के गेंदबाज IND vs WI इस मैच में दबाव नहीं बना सके। क्रीज पर आए निकोलस पूरन ने अपने शुरुआत६ी रन 3 छक्कों के साथ बनाए, जिसमें से लगातार दो हार्दिक पर आए। इसके बाद तो पूरन और ब्रैंडन किंग ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों के बीच 72 गेंदों में 107 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारत की हार लगभग तय कर दी थी।
IND vs WI 4th T-20 Live: भारत ने वेस्ट इंडीज को 9 विकेट से रौंदा, यशस्वी और शुभमन ने जड़े अर्धशतक
बारिश ने भी किया खासा परेशान
इस बीच खराब मौसम के कारण करीब आधे घंटे तक मैच रुका रहा। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो तिलक वर्मा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर पूरन को आउट कर वापसी की उम्मीद जगाई। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी। शाई होप (22 नाबाद) और ब्रैंडन किंग ने सिर्फ 4.4 ओवरों में 52 रन की साझेदारी कर IND vs WI इस मैच के साथ सीरीज भी जीत ली।