IND vs WI: हर मोर्चे पर फेल साबित हुए हार्दिक, भारत की हार के बाद हुए ट्रोल

0
119
IND vs WI 5th t20, poor performance and clueless captaincy by hardik pandya, Indian cricket fans trolling badly
Advertisement

फ्लोरिडा। IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज पर भी 3-2 से कब्जा जमा लिया। अमेरिका के लॉडरहिल में खेला गया ये मैच सीरीज डिसाइडर था लेकिन इसमें भारतीय टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर दिखी और अंत में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर के अंत तक 9 विकेट के नुकसान पर केवल 166 रन ही बना पाई। इसका पीछा वेस्टइंडीज ने आसानी से कर लिया। टीम ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया। भारत की हार के पीछे कई कारण रहे जिनका जिक्र हम करने जा रहे हैं।

IND vs WI: निर्णायक मुकाबले में भारत की शर्मनाक हार, वेस्टइंडीज ने 3-2 से कब्जाई सीरीज

पूरी सीरीज में ओपनर्स बुरी तरह फेल

IND vs WI इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया को बैटिंग ने खराब शुरुआत से जूझना पड़ा। यही कारण रहा कि टीम बैटिंग के कारण ही इस सीरीज में नाकाम रही। सिर्फ चौथे टी20 में यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल की 165 रनों की साझेदारी को छोडक़र बाकी चारों मैच में ओपनर्स अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। शुभमन और ईशान किशन ने पहले दो मैचों में ओपनिंग की लेकिन फेल हुए, जबकि यशस्वी और शुभमन ने बाकी तीन मैच खेले। गिल ने 5 पारियों में 102 रन बनाए जिसमें 77 रन एक ही इनिंग में आए थे। वहीं जायसवाल ने 84 रन की पारी समेत 3 मैचों में 90 रन बनाए। इशान तो 2 पारियों में सिर्फ 32 रन ही बना सके।

IND vs WI 5th T-20 Live: भारत ने वेस्ट इंडीज को दिया 166 रन का लक्ष्य, सूर्या ने जड़ा अर्धशतक

हर मोर्चे पर विफल साबित हुए हार्दिक

कप्तान हार्दिक पण्ड्या अपने फैसलों से ज्यादा खुद के प्रदर्शन के कारण निराश होंगे। IND vs WI इस पूरी सीरीज में वो ना तो बल्ले से कोई कमाल कर सके और ना ही गेंदबाजी में मैच पलट सके। हार्दिक ने 4 पारियों में सिर्फ 77 रन बनाये जिसमें स्ट्राइक रेट 110 का ही रहा। वहीं 5 पारियों में 15 ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट ही ले सके। आखिरी मैच में उन्होंने 18 गेंदों में 14 रन ही बनाए, जबकि 3 ओवरों में 32 रन लुटाए और खाली हाथ रहे। वहीं अक्षर पटेल का बैटिंग और बॉलिंग में अजीबो-गरीब इस्तेमाल सबसे चौंकाने वाला रहा। वहीं संजू सैमसन को इस सीरीज में पूरे मौके मिले लेकिन वो इन्हें भुनाने में नाकाम रहे। उन्हें 3 पारियों में बैटिंग का मौका मिला लेकिन वो सिर्फ 32 रन बना पाए।

Yashasvi Jaiswal ने बरपाया कहर, इंडीज के खिलाफ भारत की यंग ब्रिगेड का जलवा

चहल और अक्षर साबित हुए नाकाम

भारतीय टीम की गेंदबाजी इस सीरीज में बेहतर रही लेकिन उसमें लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल का कोई खास योगदान नहीं रहा। दोनों खासे महंगे साबित हुए और विकेट भी ज्यादा नहीं मिली। IND vs WI आखिरी मैच में तो चहल ने 4 ओवर्स में 51 रन खर्च कर दिये जबकि विकेट कोई मिला नहीं। चहल ने 5 मैचों में सिर्फ 5 विकेट हासिल किये जबकि 9.05 का इकॉनमी रेट रहा। वहीं अक्षर को 4 पारियों में सिर्फ 11 ओवर मिले जिसमें सिर्फ 2 विकेट ले सके। बल्ले से भी अक्षर का सही इस्तेमाल नहीं हुआ और 3 पारियों में 40 रन ही बना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here