IND vs WI 2nd Test Live: पहले सेशन में 26 रन के भीतर ही सिमटे करैबियाई बल्लेबाज, सिराज ने झटके 5 विकेट

0
77
Advertisement

त्रिनिदाद। IND vs WI के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्ट इंडीज ने अपनी पहली पारी में 115.4 ओवर में 255 रन बना लिए है। वेस्ट इंडीज ने मैच के तीसरे दिन तक 5 विकेट पर 229 रन बना लिए थे। लेकिन, आज टीम ने पहले ही सेशन में 26 रन के भीतर ही अपने 5 विकेट गवां दिये। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 5 विकेट लिए। भारतीय टीम को 183 रन की बढ़त हासिल हो गई है। फिलहाल क्रीज पर रोहित शर्मा और यशस्वी जेसवाल मौजूद है।

Korea Open 2023: सात्विक और चिराग ने फाइनल जीतकर रचा इतिहास, विश्व की नंबर-1 जोड़ी को हराया

सिराज की घातक गेंदबाजी

IND vs WI मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने करैबियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया। 229 रन पर 5 विकेट गवां चुकी वेस्ट इंडीज ने आज जब खेलना शुरु किया तो, मोहम्मद सिराज ने आते ही अपनी घातक गेंदबाजी से टीम की बल्लेबाजी यूनिट को तहस-नहस कर दिया। सिराज ने 23.5 ओवर में 60 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। वहीं, डेब्यूटेंट मुकेश कुमार तथा रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किये।

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया की राह अब भी मुश्किल, इंग्लैंड से 61 रन पीछे; लाबुशेन ने जड़ा 11वां टेस्ट शतक

ब्रेथवेट ने जड़ा 29वां टेस्ट अर्धशतक

IND vs WI 428 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम को कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और टैगेनारिन चंद्रपॉल ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 206 गेंदों में 71 रन जोड़े थे। चंद्रपॉल 95 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, शतक की ओर से बढ़ रहे ब्रेथवेट को रविचंद्रन अश्विन की फिरकी ने बोल्ड कर दिया। ब्रेथवेट ने 235 गेंदों में 75 रन बनाकर अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा किया। इस जोड़ी के टूटने के बाद भारतीय टीम ने दोबारा किसी दूसरे खिलाड़ी को ज्यादा देर तक टिकने का मौका नहीं दिया।

IND(W) vs BAN(W): हरलीन, स्मृति और जेमिमा की पारी बेकार, भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा मैच टाई

कोहली का यादगार शतक

दूसरे दिन वैसे तो दोनों टीमों की ओर से बराबरी की टक्कर देखने को मिली लेकिन जाहिर तौर पर सबसे बड़ा आकर्षण और चर्चा का मुद्दा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ही रहे। 2016 में आखिरी बार कैरेबियाई जमीन पर शतक जमाने वाले कोहली ने 7 साल बाद फिर ये कमाल दोहराया। पहले दिन 87 रन पर नाबाद लौटे कोहली ने IND vs WI टेस्ट के दूसरे दिन आधे घंटे के अंदर ही अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया। इस तरह कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here