सेंट किट्स। IND vs WI: डेविड मैकॉय की घातक गेंदबाजी और आखिरी ओवर्स में डेवोन थॉमस की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने 5 टी20 मैचों की IND vs WI सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने वेस्टइंडीज को 139 रनों का साधारण सा लक्ष्य दिया थ। जिसे मेजबान टीम ने 19.2 ओवर्स में 5 विकेट खोकर हांसिल कर लिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 68 रन ब्रैंडन किंग ने बनाए। लेकिन जीत के हीरो रहे डेवोन थॉमस। जिन्होंने आखिरी ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 19 गेंद में 31 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
#TeamIndia put up a solid fight but it was the West Indies who won the second #WIvIND T20I.
We will look to bounce back in the third T20I. 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/C7ggEOTWOe pic.twitter.com/OnWLKEBiov
— BCCI (@BCCI) August 1, 2022
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने बनाए। उन्होंने 31 गेंद में 31 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैकॉय ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। ये पहला मौका था जब उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 या इससे ज्यादा विकेट झटके हैं। वहीं, जेसन होल्डर ने 2 विकेट अपने नाम किए।
CWG 2022 Judo: जूडो में भारत को दो पदक, सुशीला ने सिल्वर, विजय ने जीता ब्रॉन्ज
भारत की खराब बल्लेबाजी
दूसरे टी-20 (IND vs WI) में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद खराब खेल का प्रदर्शन किया। मैच की पहली ही गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना मैकॉय का शिकार बन गए। मैकॉय ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव को 11 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया। इन शुरूआती झटकों से टीम उबरती उससे पहले ही अल्जारी जोसेफ ने श्रेयस अय्यर को 10 रन पर आउट कर दिया। ऋषभ पंत को मैच में शानदार शुरुआत मिली। वो 12 गेंद में 24 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसा लगा कि वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन अकील होसेन की गेंद पर वो बाउंड्री लाइन पर ओडेन स्मिथ को कैच दे बैठे। हार्दिक पंड्या भी 31 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए।
CWG 2022 Hockey: बड़ी बढ़त को लापरवाही से डुबोया, भारत-इंग्लैंड मैच 4-4 से ड्रॉ
IND vs WI: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह। टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग में एक बदलाव किया है। रवि बिश्नोई की जगह आवेश खान को मौका मिला है।
CWG 2022 Judo: सुशीला देवी ने पक्का किया सिल्वर मैडल, जूडो के फाइनल में पहुंचीं
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडेन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।