IND vs WI: अश्विन ने एक-दो नहीं बल्कि ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड, 12 विकेट लेकर किया कमाल

0
619
Advertisement

डोमिनिका। IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 141 रनों से करारी मात दी। इस मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 421 रन बनाए। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में 271 रनों की लीड बनाई थी लेकिन विंडीज की टीम दूसरी पारी में 130 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 12 विकेट लिए और इसी के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

Asian games 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी; यशस्वी और रिंकू इन तो शिखर धवन आउट

अश्विन ने कर दिया बड़ा कारनामा

रविचंद्रन अश्विन ने IND vs WI इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट झटके। वहीं दूसरी पारी में ये गेंदबाज 7 विकेट झटकने में कामयाब रहा। अपने टेस्ट करियर में ये अश्विन का 34वां फाइव विकेट हॉल था। वहीं अश्विन ने आठवीं बार टेस्ट मैच में 10 विकेट का आंकड़ा छुआ। इस मामले में अश्विन ने टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अनिल कुंबले के साथ 5वें नंबर पर पहुंच चुके हैं।

IND vs WI: तीसरे दिन ही गेम ओवर, भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से रौंदा

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

12 बार: मुथैया मुरलीधरन

10 बार : शेन वॉर्न

9 बार: रिचर्ड हेडली

9 बार: रंगना हेराथ

8 बार: आर अश्विन

8 बार: अनिल कुंबले

ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने जीत के साथ किया शानदार आगाज, यूएई को 8 विकेट से हराया

मुरलीधरन लिस्ट में टॉप पर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 12 बार ये कारनामा किया है। वहीं दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 10 बार ये कारनामा किया है। इसके बाद रिचर्ड हेडली और रंगना हेराथ का नाम आता है जिन्होंने 9-9 बार ऐसा किया है। अश्विन अगर IND vs WI सीरीज में एक बार और मैच में 10 विकेट लेते हैं तो वो भी हेडली और हेराथ की बराबरी कर लेंगे।

Asian Athletics Championship: तीसरे दिन भारत ने जीते 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल, शैली ने जीता पहला सिल्वर

IND vs WI टेस्ट में अश्विन ने किए ये बड़े धमाल

आर अश्विन भारत के पहले गेंदबाज हैं जिसने वेस्टइंडीज में एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।

आर अश्विन ने 23वीं बार टेस्ट मैच में आखिरी विकेट झटका है जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अश्विन ने शेन वॉर्न को पछाड़ दिया है।

आर अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 6 फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है।

आर अश्विन ने 8वीं बार टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट झटकने का कारनामा किया है। वो अनिल कुंबले की बराबरी पर पहुंच चुके हैं। अगर आखिरी टेस्ट में भी अश्विन मैच 10 विकेट हॉल लेते हैं तो वो इस मामले में भारत के नंबर 1 गेंदबाज बन जाएंगे।

आर अश्विन का 131 रन देकर 12 विकेट लेना उनका विदेशी सरजमीं पर बेस्ट प्रदर्शन है। अश्विन का पारी में 71 रन देकर 7 विकेट लेना भी विदेशी सरजमीं पर उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here