IND vs WI 1st Test Live: पहले सेशन में वेस्ट इंडीज की वापसी, यशस्वी और रहाणे आउट; भारत 400/4

0
115
Advertisement

डोमिनिका। IND vs WI टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन के पहले सेशन में वेस्ट इंडीज ने वापसी की है। टीम इंडिया ने 142 ओवर में 4 विकेट खोकर 400 रन बना लिए है। भारतीय टीम ने सेट हो चुके ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जेसवाल का विकेट गवां दिया है। वहीं, 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे सिर्फ 3 रन बनाकर पवैलियन लौट गए।

Sumit Antil ने पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कटाया पेरिस पैरालिंपिक का टिकट

IND vs WI यशस्वी ने 387 गेंदों में 171 रन बनाकर इतिहास रच लिया है। उन्होंने शिखर धवन और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वे शिखर धवन और रोहित शर्मा के बाद भारत के ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए है, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में 150 से ऊपर रन बनाए है। फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली और रविंद्र जडेजा मौजूद है। विराट 170 गेंदों में 72 रन बनाकर अपने 29वें शतक की ओर बढ़ रहे है। वहीं, जडेजा ने 52 गेंदों में 21 रन बना लिए है। वेस्ट इंडीज की ओर से केमार रोच, अल्जारी जोसेफ, जोमेल वारिकन और एलिक अथानाज़े ने 1-1 विकेट लिए है।

ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने जीत के साथ किया शानदार आगाज, यूएई को 8 विकेट से हराया
रोहित ने बनाए धनाधन रिकॉर्ड, शुभमन गिल फ्लॉप

रोहित शर्मा ने IND vs WI इस मुकाबले में अपने 3500 टेस्ट रन पूरे किए थे। इसके अलावा उन्होंंने 44वां इंटरनेशनल शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली। उन्होंने 103 रन बनाए और इस साल का अपना तीसरा इंटरनेशनत शतक भी जड़ा। इस साल उन्होंने दो शतक टेस्ट और एक शतक वनडे में लगाया है। वहीं टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर इस मैच में पुजारा की जगह शुभमन गिल को मौका मिला। लेकिन वह इस पोजीशन पर कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए।

Asian Athletics Championship: तीसरे दिन भारत ने जीते 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल, शैली ने जीता पहला सिल्वर

आज तेज रफ्तार बल्लेबाजी की जरूरत

अब तीसरे दिन भारतीय टीम की क्या स्ट्रेटजी होगी यह देखने वाली बात होगी। IND vs WI टेस्ट के दूसरे दिन टीम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। 90 ओवर में सिर्फ 232 रन दूसरे दिन बने और दो विकेट गिरे। तीसरे दिन स्कोर ऐसे ही आगे बढ़ेगा या फिर भारतीय टीम गीयर बदलकर तेज तर्रार रन पहले सेशन में बनाएगी और फिर वेस्टइंडीज को दो सेशन में समेटने की कोशिश करेगी। सीरीज का यह पहला टेस्ट है। दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

अब प्रत्येक गेंदबाज को लगेगा धीमी ओवर-रेट पर झटका; ICC ने बदले नियम, प्रतिबंधों में बदलाव की घोषणा की

IND vs WI Team India: रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

IND vs WI West Indies: क्रैग ब्रैथवेट(कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा(विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here