डोमिनिका। IND vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 141 रनों से अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन की कातिलाना गेंदबाजी की दम पर तीसरे दिन ही यह मुकाबला जीत लिया। इसके साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में 271 रनों की लीड बनाई थी लेकिन विंडीज की टीम दूसरी पारी में 130 रन बनाकर सिमट गई। अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर अपना 34वां फाइव विकेट हॉल पूरा किया।
India register a comprehensive win in the first Test to start their #WTC25 campaign 🙌
📝 #WIvIND: https://t.co/JYoNxjleCG pic.twitter.com/I2M6Ast3A9
— ICC (@ICC) July 14, 2023
अश्विन ने दोनों पारियों में झटके 12 विकेट
इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने कुल 12 विकेट लिए। अश्विन ने आठवीं बार टेस्ट मैच में 10 विकेट का आंकड़ा छुआ। वहीं रवींद्र जडेजा ने 2 और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट अपने नाम किया। IND vs WI इस मुकाबले में कैरेबियाई बल्लेबाज कहीं पर भी टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने टिकते नहीं नजर आए। पहली पारी मे कैरेबियाई टीम टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी और सिर्फ 150 रन पर सिमट गई थी। वहीं दूसरी पारी में टीम अपने इस आंकड़े को भी नहीं छू पाई। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने जीत के साथ किया शानदार आगाज, यूएई को 8 विकेट से हराया
यशस्वी जायसवाल ने खेली यादगार पारी
इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने जहां शानदार गेंदबाजी की वहीं यशस्वी जायसवाल ने यादगार पारी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में खेली। IND vs WI टेस्ट में जायसवाल ने 171 रन बनाए और टीम इंडिया के लिए डेब्यू टेस्ट में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने। इस प्रदर्शन के लिए डेब्यू टेस्ट में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 103 रन बनाकर इस साल का अपना तीसरा शतक लगाया। विराट कोहली ने भी इस मुकाबले में 76 रन बनाए लेकिन वह शतक से चूक गए। शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी चिंता का विषय रही लेकिन अभी उनके पास खुद को साबित करने के लिए दूसरा टेस्ट मैच है।
The third-highest score by an Indian on Test debut 🔥
Yashasvi Jaiswal 👏#WTC25 | #WIvIND | 📝: https://t.co/gPEvNeiqUe pic.twitter.com/TwxBj4Kn0k
— ICC (@ICC) July 14, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सत्र का जीत से आगाज
IND vs WI सीरीज में इस जीत के साथ पिछले दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के संस्करण में फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया ने अब तीसरे संस्करण का भी जीत के साथ आगाज किया है। इस साल टीम इंडिया को अब अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज वर्ल्ड कप 2023 के बाद दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। उससे पहले व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी एक्शन होने वाला है।