IND vs WI 1st ODI Live: टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 5 विकेट से हराया, ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

0
265
Advertisement

बार्बाडोस। IND vs WI के पहले वन-डे मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 5 विकेट से हरा दिया है। करैबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 114 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने इस आसान से लक्ष्य को 22.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए ईशान किशन ने 46 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, वेस्ट इंडीज की ओर से गुडाकेश मोटी ने 6.5 ओवर में 26 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

SL vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से रौंदा, नोमान अली ने झटके 7 विकेट

IND vs WI मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 3 ओवर में 6 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा मुकेश कुमार, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 सफलता प्राप्त की। वेस्ट इंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने 45 गेंदों में सर्वाधिक 43 रन का योगदान दिया।

भारत की ओर से मुकेश कुमार आज अपना डेब्यू करेंगे। इससे पहले मुकेश ने पिछले टेस्ट मैच में भी डेब्यू किया था। वहीं, संजू सैमसन की जगह आज टीम में ईशान किशन को शामिल किया गया है। दोनों टीम के बीच अब-तक कुल 139 मुकाबले खेले गए है। जिसमें से भारत ने 70 मैच तथा वेस्ट इंडीज ने 63 मैचों में जीत हासिल की है।

Asian Games: भारतीय फुटबॉल टीम को खेल मंत्रालय ने दिखाई हरी झंडी, अंडर-23 पुरूष तथा महिला टीम लेगी हिस्सा

चहल की जगह कुलदीप को मौका

IND vs WI मैच में आज भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह टीम में कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। स्पिन डिपार्टमेंट में कॉम्पिटिशन के बाद भी कुलदीप यादव ने बीते 1 साल में वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है। 2023 की अगर बात करें तो वो भारत के लिए 9 में से 8 वनडे में उतरे और 21.13 की औसत से 15 विकेट झटके। उनका इकोनॉमी रेट भी 5.41 रहा। वहीं, वेस्टइंडीज में भी चाइनामैन कुलदीप का अच्छा रिकॉर्ड है।

Japan Open: लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, सात्विक-चिराग का भी धमाल जारी

संजू बेंच पर, ईशान संभालेंगे मिडिल ऑर्डर

IND vs WI के पहले वन-डे मैच में आज भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम से बाहर रखा गया है। उनकी जगह टीम में शमिल हुए युवा सितारे ईशान किशन आज के मैच में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर का भार संभालते नजर आएंगे। ईशान ने अब-तक खेले गए 14 वन-डे मैचों में 42.5 की औसत से 510 रन बनाए है। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 दोहरा शतक भी जमाया है।

Torneo Del Centenario 2023: भारत और नीदरलैंड्स में हुई रोमांचक भिड़ंत, ड्रॉ पर छूटा मुकाबला

IND vs WI मैच में दोनों की प्लेइंग-11

वेस्ट इंडीज की प्लेइंग-11: शाई होप(कप्तान-विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडेन सील्स, गुडाकेश मोती

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा(कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here