पर्थ। IND vs WA XI: पर्थ में खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में भारत की बल्लेबाजी का बुरा हाल देखने को मिला। इस मैच के कप्तान केएल राहुल के अलावा कोई बल्लेबाज क्रिज पर टिक ही नहीं सका और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 36 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। इस IND vs WA XI मैच में एक बार फिर ऋषभ पंत के साथ ही अन्य भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला भी खामोश रहा।
PAK vs BAN: बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में
IND vs WA XI मैच में ओपनिंग करने उतरे पंत दूसरे वार्मअप मैच में केवल 9 रन ही बना सके। इसके पहले 10 अक्टूबर को खेले गए पहले वार्मअप मैच में भी पंत केवल 9 रन ही बना सके थे। इस अभ्यास मैच में दिनेश कार्तिक भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 10 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। कार्तिक ने 14 गेंद का सामना किया, हालांकि दूसरी ओर केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांके केएल राहुल टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे। भारत के ऑलराउंड हार्दिक पंड्या मैच में केवल 17 रन की ही पारी खेल पाए।
Women’s Asia Cup 2022: थाईलैंड को 74 रनों से हराकर भारत फाइनल में
गेंदबाजी में अश्विन तो बैटिंग में केएल राहुल ही चले
बता दें कि IND vs WA XI मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाए थे जिसके बाद भारतीय टीम 20 ओवर में 132 रन ही बना सकी। भारत की ओर से गेंदबाजी में अश्विन ने 3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। लेकिन दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाज इस मैच में असफल रहे। केएल राहुल के अलावा दूसरे भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर जमकर नहीं खेल पाए जिसके कारण भारतीय टीम को इस वार्मअप मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही गेंदबाजों में अश्विन के अलावा किसी अन्य गेंदबाज का का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
T-20 World Cup 2022: शमी ऑस्ट्रेलिया रवाना, रिप्लेस्मेंट पर अब भी संशय
स्टार बल्लेबाजों का ढेर होना बढ़ाएगी टीम की मुश्किलें
टीम इंडिया पहले ही गेंदबाजी की समस्या से जूझ रही है तो बल्लेबाज भी निराश ही कर रहे है। IND vs WA XI मैच में भारत के लिए ऋषभ पंत 11 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। वहीं, दीपक हुड्डा ने नौ गेंदों में छह रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने नौ गेंदों में 17 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने सात गेंदों में दो रन बनाए। दिनेश कार्तिक 14 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। हर्षल पटेल ने भी 10 गेंदों में दो रन बनाए। अश्विन चार गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए।
Women’s Asia Cup सेमीफाइनल में आज टीम इंडिया से भिड़ेगी थाईलैंड
अश्विन का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन टीम के लिए राहत भरा
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने IND vs WA XI मैच में एक ही ओवर में तीन विकेट झटके। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अश्विन का यह प्रदर्शन भारत के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने अपने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए। कप्तान राहुल ने कुल सात गेंदबाजों को आजमाया। अर्शदीप ने तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। भुवनेश्वर ने दो ओवर में 15 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके। हार्दिक ने दो ओवर में 17 रन दे दिए और उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला। दीपक हुड्डा महंगे साबित हुए, उन्होंने दो ओवर में 22 रन लुटाए। हर्षल पटेल ने चार ओवर में 32 रन दिए और दो विकेट झटके। वहीं, अक्षर पटेल ने तीन ओवर में 22 रन दिए और उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला।