Ind vs Sri: भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल तय, तारीखें आई सामने

0
1066
Ind vs Sri Schedule for India tour of Sri Lanka fixed, dates revealed
Advertisement

नई दिल्ली। Ind vs Sri: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के कार्यक्रम तय हो गया है। होस्ट ब्रॉडकास्टर सोनी नेटवर्क ने सोमवार को सीरीज का पूरा शेड्यूल ट्वीट किया। तीन वनडे 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद टी-20 सीरीज की शुरुआत 21 जुलाई से होगी और दूसरा – तीसरा मैच 23 और 25 जुलाई को खेले जाएंगे।

ECB ने तेज गेंदबाज Ollie Robinson को किया निलंबित, जानिए क्यों?

सीनियर खिलाड़ी नहीं जाएंगे श्रीलंका दौरे पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने गए खिलाड़ी श्रीलंका के सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। यानी इस सीरीज (Ind vs Sri) में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ी खेलते नहीं दिखाई देंगे। ये सभी फिलहाल इंग्लैंड में हैं। टीम को 18 जून से न्यूजीलैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेलेगी। इसके बाद अगस्त-सितंबर में मेजबान टीम से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

French Open 2021: सेरेना का टूटा सपना, मेदवेदेव और सितसिपास क्वार्टरफाइनल में

राहुल द्रविड़ होंगे टीम के मुख्य कोच  

भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कोच होंगे। इससे पहले राहुल 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान वे टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने पुष्टि की थी कि इस दौरे पर एनसीए प्रमुख टीम के कोच होंगे, क्योंकि रवि शास्त्री, भरत अरुण और विक्रम राठौर की तिकड़ी टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में होगी। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड में होगा। ऐसे में अच्छा होगा कि युवा टीम को द्रविड़ गाइड करें। वह पहले ही युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं।

UEFA Euro Cup Football: 11 देशों में होगा टूर्नामेंट, 24 टीमें लेंगी भाग 

भारत ‘ए’ टीम के साथ काम कर चुके हैं द्रविड़

2019 में NCA के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले द्रविड़ ने अंडर -19 के साथ-साथ भारत ‘ए’ टीम के साथ काम कर चुके हैं। पिछले कुछ सालों में राष्ट्रीय टीम के लिए बेहतरीन बेंच स्ट्रेंथ बनाने में उनकी भूमिका काफी बड़ी रही है।साल 2015 में उन्होंने अंडर -19 और ‘ए’ टीम की कमान संभाली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here