Ind vs SL ODI series : पहला वनडे, जानिए कौन किस पर भारी

0
738

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय सीरीज (IndvsSLODI series) का आगाज 18 जुलाई यानी रविवार से होगा। इस सीरीज में एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है। श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेलेने गई युवा भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन हैं। वहीं श्रीलंका क्रिकेट ने वनडे सीरीज को देखते हुए दासुन शानाका को टीम की बागडोर सौंपी है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

Eng vsPak T-20 series : पहले टी-20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दी मात

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीते 91 वनडे मैच

अब तक हुई IndvsSLODI series के रिजल्ट पर नजर डाली जाए तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखाई देता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 159 वनडे मैच खेले गए हैं। इन 159 मुकाबलों में से भारत ने 91 मैच जीते हैं। जबकि श्रीलंका की टीम 56 मैचों में जीत हासिल की। इस दौरान दोनों देशों के बीच एक मैच टाई रहा जबकि 11 मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकला।

SA vs IRE: जानेमन और डिकॉक की बदौलत जीता साउथ अफ्रीका, 1-1 से बराबर रही वनडे सीरीज

आर प्रेमदासा स्टेडियम में भी भारत का पलड़ा भारी

आर प्रेमदासा क्रिकेट मैदान पर Ind vs SLODI series के तहत खेले गए वनडे मैचों की परिणामों की बात करें तो भी वनडे मैचों में भारत का जलवा रहा है। श्रीलंका की टीम इस मैदान पर भारत के खिलाफ आखिरी बार 12 साल पहले 12 दिसंबर 2009 को वनडे मैच जीती थी। उसके बाद से दोनों टीमों के बीच अब तक इस मैदान पर 5 मुकाबले खेले गए। इन सभी मैचों में भारत के आगे श्रीलंका को मुंह की खानी पड़ी। यानी भारत कोलंबो में करीब 12 साल से एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका से नहीं हारा है। वहीं श्रीलंका के अभी के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। जबकि भारत ने घरेलू सीरीज के दौरान इंग्लैंड को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-1 से पटखनी दी थी।

Tokyo Olympics: खेल गांव में मिला CORONA संक्रमण का पहला मामला, आयोजकों ने की पुष्टि

टीम इंडिया में युवा जोश और अनुभव का संगम 

श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया में युवा जोश और अनुभव का संगम है। टीम में जहां कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है वहीं शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उधर श्रीलंका की टीम के लिए पिछले दिनों सब कुछ ठीक नहीं रहा। टीम में अनुबंध विवाद से लेकर कप्तान बदलना और इंटरनेशनल क्रिकेट से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का संन्यास लेना जैसे मुद्दे छाए रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here