IND vs SL: T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, गंभीर-सूर्या का इम्तिहान शुरू

0
377
IND vs SL ist T20 match, India vs Sri Lanka, Playing XI, Pitch report, Match Prediction, Suryakumar Yadav
Advertisement

कोलंबो। IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। पल्लेकेले स्टेडियम में आज सीरीज का पहला मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव, दोनों की ही अपनी नई जिम्मेदारी में यह पहली सीरीज खेलने जा रहे हैं। लिहाजा प्लेइंग इलेवन के चयन से लेकर परिणाम तक पर सभी की नजर रहेगी। 27 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे में टीम इंडियाa 3-3 मैच की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी।

मैच डिटेल्स

सीरीज- 3 मैचों की टी-20 सीरीज
तारीख- 27 जुलाई
मैच- IND vs SL
टॉस- शाम 6.30 बजे, मैच स्टार्ट- शाम 7 बजे
स्टेडियम- पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका

Women’s Asia Cup के फाइनल में भारत, बांग्लादेश को 10 विकेट से दी मात

युवा टीम का पहला बड़ा दौरा

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। एक दिन बाद रवींद्र जडेजा ने भी क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। ऐसे में 3 दिग्गज खिलाड़ियों के जाने के बाद टीम इंडिया का यह पहला बड़ा दौरा है। इससे पहले टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे गई जहां 5 मैच की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही। इस दौरे पर टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई है और अब सूर्या ही टी20 फॉर्मेट में टीम के नए कप्तान होंगे। लिहाजा इस IND vs SL सीरीज से उनकी कप्तानी का भी परीक्षण होगा।

साल 2021 के बाद पहला श्रीलंका दौरा

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका का दौरा किया था। टीम ने 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। टी-20 सीरीज में भारत को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी।

Paris Olympics में 10 मी. एयर राइफल मिक्स्ड में भारत बाहर, टीमें टॉप-4 में नहीं पहुंची

टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। दूसरी पारी में इस पिच पर रन बनाना और आसान हो जाएगा। ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है। यहां अब तक 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। 9 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों को जीत मिली है। दो मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है।

IND vs SL: दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंकाः चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना।