Ind vs SL 2nd Test LIVE: 252 रन पर सिमटी टीम इंडिया, शतक से चूके श्रेयस अय्यर

0
281
Advertisement

नई दिल्ली । भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया की पहली पारी 252 रन के स्कोर पर सिमट गई। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने 3-3 विकेट लिए। धनंजय डिसिल्वा को दो सफलता मिली।

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके विहारी

भारत ने पहले दो विकेट 29 के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए हनुमा विहारी और विराट कोहली ने 102 गेंदों पर 47 रन जोड़कर पारी को संभाला। नजरें जमा चुके विहारी 81 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट प्रवीण जयविक्रमा के खाते में आया। इसके बाद विराट कोहली (23) को धनंजय डी सिल्वा ने LBW आउट किया। ऋषभ पंत ने मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ पारी खेली। वह केवल 26 गेंदों पर 39 रन बनाकर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद रवींद्र जडेजा (4) को लसित एम्बुलडेनिया ने कैच आउट कराया।अश्विन 13 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल (9) को सुरंगा लकमल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। मोहम्मद शमी (5) का विकेट प्रवीण जयविक्रमा के खाते में गया। श्रेयस अय्यर (91) का विकेट भी प्रवीण जयविक्रमा के खाते में गया।

IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स की नई जर्सी लॉन्च

भारत की खराब शुरुआत, रन आउट हुए मयंक

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल (4) रन आउट हो गए। पहले मयंक खिलाफ LBW की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने नॉट-आउट दिया। गेंद ऑफ साइड में गई थी और इसी बीच मयंक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। रोहित शर्मा भी पहले दौड़ लेकिन फिर उन्होंने मयंक को रन के लिए मना किया। इसी बीच पॉइंट के फील्डर ने तेजी से गेंद को उठाकर कीपर की ओर फेंका और मयंक रन आउट हुए। रोहित शर्मा (15) लसित एम्बुलडेनिया की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को कैच दे बैठे

IPL 2022 के लिए RCB आज करेगी अपने कप्तान का ऐलान

रोहित का 400वां मैच

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का ये 400वां इंटरनेशनल मैच है। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 400 मैच खेलने वाले रोहित 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक 230 वनडे, 125 टी-20 और 45 टेस्ट मैच खेले हैं। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेंद्र सिंह धोनी (535), राहुल द्रविड़ (505), विराट कोहली (458), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (421) और अनिल कुंबले (401) 400 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

Ind vs SL: डे-नाइट टेस्ट आज. टूट सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में हुए बदलाव

भारत ने प्लेइंग इलेवन में जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया है। वहीं, श्रीलंका ने दो बदलाव करते हुए पथुम निसानका और लहिरू कुमारा की जगह कुसल मेंडिस और प्रवीण जयविक्रमा को शामिल किया है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका की प्लेइंग इलवेन 

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here