IND vs SA: हल्के में ले लिया..आखिरी टी-20 में 49 रनों से हारा भारत

0
2289
IND VS SA Took it lightly..India lost by 49 runs in the last T20 latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हो गए फेल, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रूसो की शतकीय पारी, डी कॉक ने भी भारतीय गेंदबाजों को जमकर पीटा

इंदौर। IND vs SA: मंगलवार को भारत के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप का मौका था लेकिन मंगलवार का दिन दक्षिण अफ्रीक्री बल्लेबाजों और गेदबाजों के नाम रहा। इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर सहित सभी स्टार बल्लेबाज नाकाम साबित हुुए और दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हरा दिया। इस शिकस्त के बावजूद भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए रिले रूसो (Rilee Rossouw) के शतक (100*) की मदद से तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए थे।

Happy B’Day Rishabh Pant: टीम इंडिया की मजबूत कड़ी..आसान कर दे हर मुश्किल घड़ी!

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19वें ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। IND vs SA के इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रूसो ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 48 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 100 रनों की पारी खेली। अपनी पारी ने रूसो ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए।

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) ने एक बार फिर से अपने बल्लेबाजी से कमाल किया। लेकिन कप्तान बावुमा (3 रन) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। डि कॉक ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा स्टब्स ने 23 (18 गेंद) रनों का योगदान दिया तो मिलर ने 5 गेंदें खेलते हुए 19 रन जोड़े और टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 227 रनों तक ले गए। भारतीय गेंदबाज उमेश यादव और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला।

Jasprit Bumrah: इमोशनल हुए बुमराह..ट्विट कर लिखा- मैं स्तब्ध हूं!

टीम इंडिया शुरूआती झटकों से ही नहीं उबर सकी

228 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर भी जीरो था। उनके साथ सलामी बल्लेबाजी के तौर पर आए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अच्छे शॉट्स खेले। लेकिन वह 27 (14 गेंदें) रन बनाकर आउट हुए।

तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी 1 रन पर चलते बने। दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने अपने बल्ले से दम दिखाया। लेकिन 46 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर वे आउट हो गए। उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया और 4 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके बाद दीपक चाहर ने भी बल्ले से दमखम दिखाया। उन्होंने 17 गेंदों में 31 रन ठोक दिए।

Suryakumar Yadav: टॉप टी-20 खिलाड़ियों में सूर्यकुमार शामिल नहीं..फैंस बोले-यह कैसा मजाक

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के नाम रहा पूरा मैच

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने राइली रूसो (100 नाबाद) के शतक और क्विंटन डी कॉक (68) के अर्धशतक के बाद डेविड मिलर (19 नाबाद) के तूफानी योगदान की बदौलत भारत के सामने IND vs SA के तीसरे टी-20 मैच में 228 रन का लक्ष्य रखा था।

भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया और कप्तान टेम्बा बावुमा (03) एक बार फिर बड़ा योगदान देने में असफल रहे। बावुमा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए राइली रूसो ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर तेजी से रन जोड़े। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 48 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी हुई। डी कॉक ने 43 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की बदौलत 68 रन बनाये, लेकिन दो रन भागने के प्रयास में रनआउट होकर पवेलियन लौट गये।

National Games 2022: पोल वॉल्ट में शिवा, वेटलिफ्टिंग में लापुंग ने रिकॉर्ड के साथ जीते गोल्ड

रूसों ने स्टब्स के साथ साझेदारी में पूरा किया शतक

IND vs SA के इस महामुकबले में रूसो ने इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (23) के साथ 87 रन की साझेदारी करते हुए अपना शतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों की बदौलत नाबाद 100 रन बनाये, जबकि रूसो-स्टब्स की विस्फोटक साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम पांच ओवरों में 73 रन जोड़े। स्टब्स 19वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गये, लेकिन उनके बाद क्रीज पर आए डेविड मिलर ने पांच गेंदों पर तीन छक्के जडक़र दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 227/3 के स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की ओर से उमेश यादव ने तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया जबकि दीपर चाहर ने एक विकेट के बदले चार ओवर में 48 रन दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here